चार शिफ्ट की कक्षाएं आज से शुरू
आसनसोल : बीबी कॉलेज के नये शैक्षणिक सत्र 2018-21 के लिए स्टूडेंटस की पहली कक्षाएं गुरूवार से आरंभ होंगी. बीबी कॉलेज के मोर्निँग, डे, इवनिंग एवं हिंदी शिफ्ट के प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंटसों के स्वागत के लिए कॉलेज स्तर से तैयारियां की गयी हैं.कॉलेज के सभी चार शिफ्टों के लिए सभी सीटों पर दाखिला लिया […]
आसनसोल : बीबी कॉलेज के नये शैक्षणिक सत्र 2018-21 के लिए स्टूडेंटस की पहली कक्षाएं गुरूवार से आरंभ होंगी. बीबी कॉलेज के मोर्निँग, डे, इवनिंग एवं हिंदी शिफ्ट के प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंटसों के स्वागत के लिए कॉलेज स्तर से तैयारियां की गयी हैं.कॉलेज के सभी चार शिफ्टों के लिए सभी सीटों पर दाखिला लिया जा चुका है.
प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बासू ने कहा कि मोर्निँग, डे, इवनिंग एवं हिंदी शिफ्ट के लिए इस सत्र में कुल 2400 स्टूडेंटसों ने दाखिला लिया है. मोर्निंग शिफ्ट में 650, डे शिफ्ट में 650, इवनिंग शिफ्ट में 300, हिंदी शिफ्ट में 670 स्टूडेंटस ने दाखिला लिया है. उन्होंने कहा कि बीबी कॉलेज में प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक स्टूडेंटस दाखिला लेते हैं.
इसके लिए उन्होंने कॉलेज में ढांचागत शैक्षणिक व्यवस्था, बेहतर शैक्षणिक माहौल व पूर्णकालिक एवं अनुभवी शिक्षकों का होना बताया. उन्होंने बताया कि कॉलेज में अनुभवी शिक्षकों की टीम है. कॉलेज में 52 स्थायी शिक्षक, 14 गवनर्मेंट स्वीकृत पार्ट टाइम शिक्षक, 40 गेस्ट लेक्चरर तथा सात कांट्रेक्चूयल शिक्षक हैं.
डॉ बासू ने कहा कि हिंदी शिफ्ट के इस सत्र की परीक्षाएं हिंदी शिफ्ट के स्टूडेंटस के लिए बनाये गये नये न निर्मित मुंशी प्रेमचंद भवन में आरंभ होनी थीं. इसको ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण कार्य, लाईट, इलेक्ट्रिक, सडक, पेय जल टंकी आदि सभी कार्य पूरे कर लिये गये थे. परंतु नवनिर्मित मुंशी प्रेमचंद भवन का उदघाटन न होने से अभी हिंदी शिफ्ट की कक्षाएं फिलहाल पुराने भवन में ही चलेंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के श्रम, विधि व पीएचई मंत्री सह कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष मलय घटक हिंदी शिफ्ट के नवनिर्मित भवन का उदघाटन करेंगे.
उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए मंत्री श्री घटक ने स्वीकृति दे दी है. उन्होमने कहा कि हिंदी शिफ्ट के ऑनर्स पाठयक्रम में इस सत्र में पोलिटिकल साइंस में 82, इतिहास में 82, बीकॉम में 125, भूगोल में 50 और बीए प्रोग्राम कोर्स में 350 स्टूडेंटस ने दाखिला लिया है.
जरूरत पड़ी तो नयी यूनियन गठित की जायेगी.
किस प्लांट में कौन यूनियन थी, कौन रहेंगी अभी ये कहना उचित नहीं है. मुख्यमंत्री श्रमिकों के अधिकार की रक्षा के लिए गंभीर है. कोई यूनियन बना कर श्रमिकों का शोषण करें यह उचित नहीं है. हम लोग सभी दीदी के सिपाही हैं श्रमिकों के अधिकार के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. बैठक के दौरान एमआईसी धर्मेंद्र यादव, कमलेंदु राय, मनोज पाल ,राजू सिंह कमल गुरुंग, लालबाबू प्रसाद आदि उपस्थित थे.