Advertisement
लोको रनिंग स्टॉफ की भूख हड़ताल जारी
आसनसोल : विभिन्न मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन आसनसोल डिवीजन के सदस्यों ने बुधवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखी. ज्ञात हो कि रनिंग स्टॉफ को रनिंग एलाउंस देने और 2016 से सेवानिवृत्त रनिंग स्टॉफ को सातवें पे कमीशन के अनुसार पेंशन देने की मांग पर देश भर […]
आसनसोल : विभिन्न मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन आसनसोल डिवीजन के सदस्यों ने बुधवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखी. ज्ञात हो कि रनिंग स्टॉफ को रनिंग एलाउंस देने और 2016 से सेवानिवृत्त रनिंग स्टॉफ को सातवें पे कमीशन के अनुसार पेंशन देने की मांग पर देश भर में लोको रनिंग स्टॉफ बुधवार से 48 घंटे की भूख हड़ताल में शामिल हैं.
हड़ताल के दूसरे दिन एसोसिएशन सदस्यों सह बड़ी संख्या में लोको रनिंग स्टॉफ ने बुधवार को मंडल रेल कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठे और मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. नेतृत्व कर रहे ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन आसनसोल मंडल के सचिव अवधेश प्रसाद ने कहा कि मांगों के समर्थन में पूरे भारत में रनिंग स्टॉफ भूख हड़ताल पर हैं.
सातवें वेतन आयोग के अनुरूप रनिंग एलाउंस नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के आंदोलन के समाप्त होने पर बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. शाखा सचिव राजू कुमार सिंह, आरसी साहा, उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement