Advertisement
खेत के गोदाम में चल रहा जुआ अड्डा
रूपनारायणपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े लोगों को सेल्फ हेल्फ़ ग्रूप (एसएचजी) के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका स्कील डेवलपमेंट कर नई नई स्कीम के साथ उन्हें जोड़ने का कार्य कर रहा है. सालानपुर प्रखण्ड के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बैशाखी और मदर टेरेसा दो […]
रूपनारायणपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े लोगों को सेल्फ हेल्फ़ ग्रूप (एसएचजी) के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका स्कील डेवलपमेंट कर नई नई स्कीम के साथ उन्हें जोड़ने का कार्य कर रहा है. सालानपुर प्रखण्ड के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बैशाखी और मदर टेरेसा दो एसएचजी को सब्जी खेती के लिए पंचायत समिति द्वारा दी जमीन को कुछ स्थानीय युवकों द्वारा दखल कर लिया है.
खेत में बने रेस्ट रूम को दखल कर वहां जुआ का अड्डा चल रहा है. समूह की महिलाओं द्वारा विरोध करने पर उन्हें मारने की धमकी दी जा रही है. महिलाओं ने इसकी लिखित शिकायत 11 जुलाई को सालानपुर के बीडीओ से की. कोई कार्यवाई न होने पर शनिवार को कल्याणेश्वरी पुलिस फांडी में आठ लोगों गेरी बाऊरी, राजेश बाऊरी, तिलक बाऊरी, गोपी घोष, बाटुल राय, जुगनू रुईदास, कृष्णा बाऊरी और कलेसर सोरेन को नामजद कर शिकायत दर्ज करायी. सदर आसनसोल के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी.
क्या है मामला
सालानपुर प्रखण्ड के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत ने नेकडाजोड़िया मौजा में दाग नम्बर 1049 और 95 में ढ़ाई बीघा जमीन स्थानीय दो एसएचजी बैशाखी और मदर टेरेसा को वर्ष 2007 में पंचायत समिति ने मुहैया करायी थी. बैशाखी समूह की सदस्य रमणी किस्कू ने बताया कि वर्ष 2006 में उनलोगों का समूह का गठन हुआ. समूह की बैठक में सब्जी खेती कर आत्मनिर्भर बनने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए जमीन की जरूरत थी. जमीन के लिए पंचायत समिति के पास आवेदन किया गया. पंचायत समिति की वन व भूमि स्थायी समिति ने इस मुद्दे पर बैठक कर जमीन देने का निर्णय लिया.
तत्कालीन पंचायत समिति अध्यक्ष ने लिखित रूप से उक्त दो समूहों को देंदुआ आरआई कार्यालय के पीछे नेकडाजोड़िया मौजा में ढाई बीघा जमीन खेती के लिये दी. इसके साथ ही 90 हजार रुपया का अनुदान भी दिया और सिंचाई के लिए वहां एक चापानल भी लगा दी. 90 हजार रुपया से जमीन की घेराबंदी और एक रेस्ट रूम सह गोडाउन बनाया गया. खेती भी हो रही थी जिसके वे सभी का परिवार भी चल रहा था. कुछ दिनों पहले स्थानीय कुछ लड़कों ने घर और जमीन दखल कर लिया. वहां जाने पर जान मारने की धमकी देते है. लड़के यहां जुआ का अड्डा चला रहे हैं.
बीडीओ से की गयी शिकायत
समूह की सदस्य श्रीमती किस्कू ने बताया कि इस पूरी घटना की शिकायत 11 जुलाई को बीडीओ से की गयी. उन्हें बताया गया कि खेती के लिए बैंक से कर्ज भी लिया गया है. जिसका भुगतान नहीं हुआ है. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाई नहीं होने पर शनिवार को पूरी घटना की लिखित शिकायत कल्याणेश्वरी पुलिस फांडी में की गयी है. पुलिस द्वारा भी कार्यवाई न होने पर जिलाशासक कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement