डीआरएम ने कार्य को बताया चुनौतीपूर्ण
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन प्रांगण के उपरी तले स्थित हॉल में आसनसोल डिवीजन के इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ ऑर्गेनाइजेशन की पहली कमेटी का गठन किया गया. समारोह का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने किया. एडीआरएम आरके बर्णवाल, सीनियर डीसीएम अमितोष उपाध्याय, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्रनाथ श्रीवास्तव, सहायक महासचिव आरसी मिश्रा, सहायक […]
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन प्रांगण के उपरी तले स्थित हॉल में आसनसोल डिवीजन के इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ ऑर्गेनाइजेशन की पहली कमेटी का गठन किया गया. समारोह का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने किया. एडीआरएम आरके बर्णवाल, सीनियर डीसीएम अमितोष उपाध्याय, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्रनाथ श्रीवास्तव, सहायक महासचिव आरसी मिश्रा, सहायक सचिव चंचल कुमार, उपाध्यक्ष एस मुंशी आदि उपस्थित थे.
डीआरएम श्री मिश्रा ने विभागीय स्टॉफ को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्य को महत्वपूर्ण बताया और उनके दायित्वों को पूरे निष्ठापूर्वक निभाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेल के टिकट चेकिंग स्टॉफ की ड्यूटी काफी चुनौतीपूर्ण है और स्टॉफ को काफी चौकन्ना रहकर कार्य करना पडता है. मंडल के टिकट चेकिंग स्टॉफ को हर सहयोग का आश्वासन देते हुए किसी प्रकार के सहयोग के लिए संपर्क करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम के दौरान आर्गेनाइजेशन का गठन कर सर्व सम्मति से आरके चौधरी को अध्यक्ष, गोपेश झा को महासचिव, आलोक जी को कार्यकारी अध्यक्ष, पीएस मंडल, अमित कुमार, एस सेनगुप्ता, संतोष रॉय को उपाध्यक्ष्, रमेश बसनेट को संयुक्त संचिवकेके यादव अभिनव कौशल को सहायक सचिव, अनिल कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, एनके मिश्रा को इंटरनल आडिटर, कौशिक बर्मन को कानूनी सलाहकार, मलय मजूमदार को कानूली सलाहकार, नसीम खान एवं अंबर कुमार को मीडिया सेल प्रभार, बीबी राम एवं सुषिमता दास को सांगठनिक सचिव चुना गया. इसके अतिरिक्त 21 सदस्यों को संगठन का कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया.
संगठन के अध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि संगठन के आसनसोल डिवीजन की पहली कमेटी का गठन किया गया. कमेटी गठित किये जाने से टिकट चेकिंग स्टॉफ के जायज मांगों एवं अधिकारों के समर्थन में आवाज उठायी जा सकेगी. कर्मचारियों के मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा जा सकेगा और एक दूसरे की मदद की जा सकेगी.