पुलिस रिमांड से लौटा आरोपी बापन

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस कोर्ट परिसर में स्थित सरकारी ट्रेजरी भवन से बर्दवान डाकघर का 55 लाख रुपये की चोरी मे आरोपी बापन कर्मकार को सरकारी गवाह बनाना चाहती है. उसने दावा किया कि पूछताछ के दौरान बापन ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वह मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 8:16 AM
बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस कोर्ट परिसर में स्थित सरकारी ट्रेजरी भवन से बर्दवान डाकघर का 55 लाख रुपये की चोरी मे आरोपी बापन कर्मकार को सरकारी गवाह बनाना चाहती है. उसने दावा किया कि पूछताछ के दौरान बापन ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वह मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने के लिए तैयार है. पुलिस ने सीजीएम के आदेश से दस दिनों की पुलिस रिमांड पर ले रखा था. रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे शनिवार को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने सीजीएम के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की अपील की. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
इधर आरोपी के अधिबक्ता पीयूष रंजन बनर्जी ने अदालत को बताया कि पुलिस ने रिमांड अवधि में वापन को शारीरिक प्रताड़ना दी. उन्होंने आरोपी का बयान दर्ज करने से पहले न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने और आरोपी को अलग सेल मे रखने की अपील की.
पुलिस के अनुसार 27 सितंबर, 2017 को मुख्य डाकघर से 1,19,13,000 रूपये सरकारी कोषागार भवन मे आयरन चेस्ट मे रखा गया. 29 सितंबर को सुवह आयरन चेस्ट खुलने पर 55,10,000 रुपये चोरी होने का खुलासा हुआ. डाकघर के अधिकारियों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
जांच में पुलिसकर्मी सुरजीत सिंह मुडा, उसकी बहन अन्नपूर्णा मंडल, भांजा बबाई दे, सुप्रिय मल्लिक और गोपीकृष्ण दे को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी बांकुडा जिले के कोतलपुर थाना इलाके के निवासी है. आरोपी सुरजीत पुलिस अधीक्षक का सुरक्षा कर्मी भी था. पुलिस ने आरोपियो से 4,38,500 रूपये बरामद कर लिया. पिछले दिनो बाकुडा के बिष्णुपुर थाना पुलिस ने बापन को गिरफ्तार किया. बापन ने स्वीकार किया कि चोरी के बाद रुपये के बैग को अन्नपूर्णा मंडल के घर मे पहुंचाया था.

Next Article

Exit mobile version