सरकारी अस्पतालों में और बेहतर की जायेगी चिकित्सा

दुर्गापुर : स्वास्थ्य विभाग के स्तर से जिला एवं महकमा स्तरीय सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास जारी है. सचिव विनोद कुमार ने चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने करने के लिए दुर्गापुर का दौरा किया. विधान नगर महकमा अस्पताल का दौरा कर मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2018 1:44 AM
दुर्गापुर : स्वास्थ्य विभाग के स्तर से जिला एवं महकमा स्तरीय सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास जारी है. सचिव विनोद कुमार ने चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने करने के लिए दुर्गापुर का दौरा किया. विधान नगर महकमा अस्पताल का दौरा कर मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली एवं अस्पताल की समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया.
रविवार को सिटी सेंटर स्थित अड्डा सभागार में चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए प्रशासनिक बैठक हुई. अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री कुमार ने की. जिलाशासक शशांक शेट्टी, महकमाशासक डॉ कृष्ण पल्ली, सीएमओएच डॉ देवाशीष हलदर, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, दुर्गापुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ देवव्रत दास, दुर्गापुर नगर निगम कमिश्नर अमिताभ दास, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं कई ब्लॉकों के वीडीओ समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे. तीन घोंटों तक चली मैराथन बैठक में सरकारी अस्पतालों को बेहतर करने एवं कमियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को कहीं सुझाव दिये गये.
स्वास्थ्य सचिव श्री कुमार ने कहा कि सरकारी अस्पतालों को सुपर मल्टी स्पेशलिटी जैसा बनाने के लिए प्रयास जारी है, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर अस्पतालों को चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया है. दुर्गापुर महकमा अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज एवं सुविधा के लिए कुछ मुद्दे पर सहमति बनी है. मुख्य तौर से अस्पताल में पीपीपी मॉडल के तहत डिजिटल एक्स-रे, डिजिटल डायलिसिस एवं सिटी स्कैन को जल्द ही शुरू किया जायेगा. सीटी स्कैन के लिए अतिरिक्त बिजली के लिए जरूरत पड़ती है. पीडब्ल्यूडी विभाग से पावर स्टेशन लगाने के लिए बातचीत शुरू की गई है.
जिलाशासक श्री शेट्टी ने कहा कि बरसात के दिनों में डेंगू जैसी बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सचेत है. डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ मासिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मियों से इलाके में डेंगू के बढ़ते प्रभाव का रिपॉर्ट तलब की जाती है. विभाग की ओर से अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए कई योजना शुरू की जायेगी.Dभाजपा-तृणमूल में मिलीभगत राजनीति

Next Article

Exit mobile version