निरसा के चार नाबालिग बच्चे मिले बराकर में
बराकर : बराकर आरपीएफ पोस्ट ने चार नाबालिक बच्चे को उनके परिजनों के हवाले किया. आरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद तथा जवान अजय यादव ने देखा कि धनबाद से आसनसोल की ओर जाने वाली डाउन ट्रेन से चार बच्चे उतर कर प्लेटफार्म पर घूम रहे है. उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं […]
बराकर : बराकर आरपीएफ पोस्ट ने चार नाबालिक बच्चे को उनके परिजनों के हवाले किया. आरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद तथा जवान अजय यादव ने देखा कि धनबाद से आसनसोल की ओर जाने वाली डाउन ट्रेन से चार बच्चे उतर कर प्लेटफार्म पर घूम रहे है. उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
उन बच्चों को पोस्ट कार्यालय ले जाया गया तथा इसकी जानकारी पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर नितिन कुमार को दी गई. श्री कुमार ने चारों बच्चो से पूछताछ की. उन्होंने अपना नाम रवि कुमार, राणा मालाकार, सुमंत राय (13) तथा किसन कुमार सिंह (12) बताया. सभी निरसा के निवासी हैं. इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. परिजन बराकर आरपीएफ पोस्ट आये. आरपीएफ अधिकारियों ने जांच के बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.