Advertisement
दुकानों में तोड़फोड़, दुकानदारों की पिटाई
रानीगंज : निमचा फांड़ी अंतर्गत जेके नगर बाजार सब्जीपट्टी में सब्जी विक्रेता संजय केसरी तथा शंभूनाथ केसरी की सब्जी दुकानों में रविवार को तोड़फोड़ करने तथा सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट की गई. इसमामले में सोमवार को जेके नगर बाजार कमेटी की पहल पर निमचा चार नंबर धौड़ा निवासी विक्रम साव, विक्की यादव तथा जेके […]
रानीगंज : निमचा फांड़ी अंतर्गत जेके नगर बाजार सब्जीपट्टी में सब्जी विक्रेता संजय केसरी तथा शंभूनाथ केसरी की सब्जी दुकानों में रविवार को तोड़फोड़ करने तथा सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट की गई. इसमामले में सोमवार को जेके नगर बाजार कमेटी की पहल पर निमचा चार नंबर धौड़ा निवासी विक्रम साव, विक्की यादव तथा जेके नगर लाइनपार निवासी मिथुन तांती के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में दुकानदारों ने प्रदर्शन किया तथा गिरफ्तारी नहीं होने पर बाजार बंद रखने की घोषणा की.
प्रदर्शन से पहले जेके नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष कमलेश सिंह तथा सचिव राजेश बर्मन के नेतृत्व में स्थानीय नवनीत धर्मशाला मैं व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया जेके नगर बाजार क्षेत्र में कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर रंगदारी कर या किसी व्यवसायी पर अत्याचार करेगा तो इन घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की जायेगी. पुलिस अगर इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो आने वाला समय में जेके नगर बाजार कमेटी नई रणनीति के तहत अपने स्तर से जोरदार कदम उठायेगी.
बाजार कमेटी के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि जेके नगर बाजार सब्जी पट्टी स्थित शंभू नाथ केशरी की बंद दुकान में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. इसका विरोध दुकानदार द्वारा करने पर इन युवकों ने उनके तथा संजय केसरी की दुकान का तिरपाल फाड़ दिया. दुकान में तोड़फोड़ की एवं मारपीट की. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सब्जी पट्टी में काफी दिनों से जुआ खेला जा रहा है एवं सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस को इसकी सूचना होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने के कारण ही ऐसी घटना घटी है.
हालांकि इस घटना को लेकर निमचा फांड़ी प्रभारी तथा रानीगंज थाना प्रभारी स्वयं मामला का संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया. दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. इस घटना को लेकर जेके नगर बाजार के व्यवसायियों मैं अपनी जान माल की रक्षा को लेकर काफी आतंकित है एवं कमलेश सिंह ने बताया इस विषय की जानकारी स्थानीय विधायक तापस बनर्जी को दी गई है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना करने वालों को चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का क्यों ना हो पुलिस को अपने स्तर से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी होगी, वही श्री सिंह ने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति ना हो इस बात को लेकर भी बाजार कमेटी पूरी तरह से सजग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement