आदिवासियों के करीब पहुंची बाघमुंडी थाना पुलिस

नितुरिया : नितुरिया. पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिये माओवादियों के गढ़ रहे अयोध्या पहाड़ के जिलिंग सरेंग गांव में बाघमुंडी थाना पुलिस ने कई समाजमुलक कार्य किया. आदिवासी नृत्य के बाद दो आदिवासी टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. तीन सौ जरूरतमंद आदिवासियों के बीच वस्त्र वितरण तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 12:29 AM
नितुरिया : नितुरिया. पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिये माओवादियों के गढ़ रहे अयोध्या पहाड़ के जिलिंग सरेंग गांव में बाघमुंडी थाना पुलिस ने कई समाजमुलक कार्य किया. आदिवासी नृत्य के बाद दो आदिवासी टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. तीन सौ जरूरतमंद आदिवासियों के बीच वस्त्र वितरण तथा 50 आदिवासियों के बीच छाता वितरण किया गया.
ग्रामीणों के बीच भूत-प्रेत व डायन जैसी अंधविश्वास को दूर रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. उन्हें बताया गया कि डायन और भूत जैसी कोई चीज नहीं होती है. बारिश के कारण होनेवाली डायरिया से बचने के उपाय बताये गये. ब्लिचिंग पाउडर का वितरण किया गया. सामूहिक भोज में छह सौ आदिवासी शामिल हुए. एसडीपीओ सुमंत कविराज, बीडीओ उत्पल दास मोहरी. सीआई देवाशीष पहारी, थाना प्रभारी अनूप घोष, सुईसा फाड़ी प्रभारी मुकुल कर्मकार आदि उपाथित थे.
सनद रहे कि पुलिस अधीक्षक आकाश मघरिया ने प्रभार लेने के बाद माओवादी प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान शुरू किया है. बाघमुंड़ी, कोटशिला, झालदा, बलरामपुर और आरसा थाना इलाकों में पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version