20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी जुटी रणनीति बनाने में, दो दिवसीय बैठक शुरू

आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में भाजपा के सांगठनिक विस्तार को गति देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी तीन अगस्त को कोलकाता आयेंगे. इसके लिए पार्टी की प्रदेश कमेटी ने विशेष रणनीति बनायी है. घोष शहर के एक होटल में प्रदेश कार्यकारिणी […]

आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में भाजपा के सांगठनिक विस्तार को गति देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी तीन अगस्त को कोलकाता आयेंगे. इसके लिए पार्टी की प्रदेश कमेटी ने विशेष रणनीति बनायी है. घोष शहर के एक होटल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने के बाद सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़नेवाले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर दायित्व दिये जायेंगे. पार्टी ने वर्ष 2014 में सदस्यता बढ़ाने के लिए मिस कॉल अभियान चलाया था. जिसे भारी सफलता मिली थी. लाखों की संख्या में सदस्य पार्टी से जुड़े. उन्होंने कहा कि भाजपा तथा केंद्र सरकार के कार्य से प्रभावित होकर राज्य के लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. इसबार पोस्टर, बैनर, कैंपेनिंग व अन्य सशक्त माध्यमों से राज्य भर में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नौ अक्तूबर को महालया तक सांगठनिक विस्तार का कार्य तेजी के साथ किया जायेगा. राज्य में मोर्चा का गठन व प्रदेश के सात मोर्चा को मिलाकर मोर्चा सम्मेलन करने की योजना है,. उन्होंने कहा कि पहले राज्य में भाजपा का संगठन नहीं था परंतु अब राज्य में भाजपा मजबूत है. इसलिए अब नये ढंग से नीचे से उपर तक सांगठनिक विस्तार प्रशिक्षण की जरूरत महसूस की जा रही है.
बीते 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की शहीद स्मरण सभा को पूरी तरह से असफल बताते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल नेतृत्व ने दावा किया था कि राज्य भर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. परंतु कोई भी तृणमूल में शामिल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब तृणमूल के खोखली बातों में विश्वास नहीं करने वाली है. राज्य की जनता अब भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मेदिनीपुर में हुए कार्यक्रम में 15 हजार मुसलमान भाजपा में शामिल हुए.
गाजन में हुई सभा में आरएसपी के हजारों कार्यकर्ता और दक्षिण दिनाजपुर के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ संगठन नहीं है वही तृणमूल में दिखावे के लिए योगदान दे रहे हैं जिनके पास संगठन है वे भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं.
22 सीटों पर जीत का लक्ष्य आसानी से पूरा करेंगे: दिलीप घोष
एक प्रश्न के उत्तर में घोष ने कहा कि आगामी संसदीय चुनाव में पार्टी नेतृत्व की अपेक्षा से अधिक बेहतर प्रदर्शन करगी तथा 22 सीटों पर जीत का लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है तथा गुंडों व पुलिस के बल पर सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है. राज्य में वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा पूरे राज्य में सिंडिकेट राज चल रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel