डेंगू, चिकनगुनिया, सर्पदंश का प्रशिक्षण चिकित्सकों को

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएमओएच कार्यालय ने कल्याणपुर हाउसिंग कम्यूनिटी हॉल में डेंगू, चिकनगुनिया व सांप द्वारा काटे जाने पर किये जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण जिले के स्वास्थ्य केंद्रों, अर्बन प्राइमरी हैल्थ सेंटरों, आरसीएच केंद्र के चिकित्सकों को दिया. चिकित्सक डॉ डी घटक, डॉ एस चक्रवर्ती ने प्रशिक्षित किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 3:53 AM
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएमओएच कार्यालय ने कल्याणपुर हाउसिंग कम्यूनिटी हॉल में डेंगू, चिकनगुनिया व सांप द्वारा काटे जाने पर किये जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण जिले के स्वास्थ्य केंद्रों, अर्बन प्राइमरी हैल्थ सेंटरों, आरसीएच केंद्र के चिकित्सकों को दिया. चिकित्सक डॉ डी घटक, डॉ एस चक्रवर्ती ने प्रशिक्षित किया.
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, सीएमओएच टू डॉ अनुराधा दे, निगम चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आलम आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षक चिकित्सकों ने डेंगू, चिकनगुनिया के लक्षणों व उपचार की विधि के बारे में जानकारी दी. सीएमओएच टू डॉ सुश्री दे ने कहा कि बरसात के दिनों में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती है.
जिला अस्पतालों में ऐसे मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जाती है. सांप काटने पर मरीज को कैसे उचपार करे, किस इंजेक्शन का प्रयोग किस स्थिति में किया जाये, चिकित्सकों को इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि सांप काटे गये व्यक्ति को उपचार के साथ साथ उसके मन के भय को दूर करना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि सांप के काटे गये व्यक्ति के मनस्थिति को समझते हुए उसको भरोसे में लेकर उचपार करना ज्यादा प्रभावकारी होता है.

Next Article

Exit mobile version