घंटे भर की बारिश ने खोली निकासी व्यवस्था की पोल

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर में बुधवार दोपहर एक घंटे की बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गये. जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने के कारण सड़कों, बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुर्गापुर स्टेशन बाजार में बारिश के कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 4:13 AM
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर में बुधवार दोपहर एक घंटे की बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गये. जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने के कारण सड़कों, बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुर्गापुर स्टेशन बाजार में बारिश के कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया था.
लिलुआ बांध के समीप बड़ा नाला भर जाने के कारण आसपास की बस्ती में पानी घुस गया. इससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क पर पानी जमा होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. नगर निगम की ओर से जल निकासी व्यवस्था सही नहीं किये जने से इलाके के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है.
लोगों का कहना है कि निगम ने जल निकासी की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की है. इस कारण नाले का पानी बस्तियों के बाजार में भर गया है. इस संदर्भ में बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि निगम की ओर से जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. अचानक अधिक बारिश होने से कुछ-कुछ स्थानों पर पानी भर गया था. लेकिन कुछ ही देर के बाद पानी फिर कम हो गया है.

Next Article

Exit mobile version