Advertisement
बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने मंगलवार की रात बड़े पैमाने पर बूप्रेनोरफिन इंजेक्शन नामक नशीले इंजेक्शन की (2 एमएल वाली लूपिगेसिक इंजेक्शन) शीशी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग पांच हजार के आस-पास बूप्रेनोरफिन इंजेक्शन की शीशी बरामद की गयी है. […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने मंगलवार की रात बड़े पैमाने पर बूप्रेनोरफिन इंजेक्शन नामक नशीले इंजेक्शन की (2 एमएल वाली लूपिगेसिक इंजेक्शन) शीशी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग पांच हजार के आस-पास बूप्रेनोरफिन इंजेक्शन की शीशी बरामद की गयी है. इन शीशियों में कुल बूप्रेनोरफिन का परिमाण 9.942 लीटर है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो हजार रुपये भी बरामद किये गये.
एनसीबी की कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद कालू है. वह कलियाचक के हारूचक का निवासी है. गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने मंगलवार की रात मालदा के कलियाचक से उसे गिरफ्तार किया. उसके घर से लूपिगोसिक इंजेक्शन वाली दो एमएल वाली कुल 4971 शीशी बरामद की गयी जिसमें प्रत्येक शीशी में बूप्रेनोरफिन ड्रग्स की मात्रा करीब 0.30 एमजी रहती है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह इसे मालदा से मुर्शिदाबाद के लालगोला में सप्लाई करनेवाला था.
एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि लूपिगोसिक नामक यह इंजेक्शन एक दवा है, जिसमें बूप्रेनोरफिन 0.30 एमजी मात्रा में रहता है. बाजार में इसकी प्रति शीशी कीमत 12 रुपये है हालांकि नारकोटिक्स विभाग की ओर से यह प्रतिबंधित है. बगैर मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के इसे कोई खरीद नहीं सकता है. बताया जाता है कि यह दवा मुख्य रूप से विभिन्न तरह के दर्द में इस्तेमाल किया जाता है. कैंसर से जुड़े दर्द में भी इसका उपयोग किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement