श्रावणी मेला : श्रद्धालुओं के लिए चलायी जायेंगी कई स्पेशल ट्रेनें
इसके पहले भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बढ़ाये गये हैं फेरे गया–जसीडीह–श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल चलेगी पांच दिन आसनसोल : बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे विभिन्न गाड़ियों को संचालन करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 03652 गया – जसीडीह – श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल […]
इसके पहले भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बढ़ाये गये हैं फेरे
गया–जसीडीह–श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल चलेगी पांच दिन
आसनसोल : बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे विभिन्न गाड़ियों को संचालन करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 03652 गया – जसीडीह – श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल गया से 20.55 बजे खुलेगी एवं यह गाड़ी 27 जुलाई से 25 अगस्त तक सोमवार एवं बुधवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन (22 ट्रिप) चलेगी तथा यह गाड़ी दूसरे दिन 5.40 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 03651 जसीडीह – गया श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल जसीडीह से 7.30 बजे खुलेगी एवं यह गाड़ी दिनांक 28 जुलाई से 26 अगस्त तक मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन (22 ट्रिप) चलेगी तथा यह गाड़ी इसी दिन 17.50 बजे गया पहुंचेगी. स्पेशल गाड़ी में दूसरी श्रेणी के साधारण डिब्बे रहेंगे. 05584 सहरसा – भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल 27 जुलाई से 26 अगस्त तक (31 ट्रिप) सहरसा से 7.30 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 05583 भागलपुर – सहरसा श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल 27 जुलाई से 26 अगस्त तक (31 ट्रिप) भागलुपर से 15.00 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 21.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. स्पेशल गाड़ी में दूसरी श्रेणी के साधारण डिब्बे रहेंगे. 05272 मुजफ्फरपुर-भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल 27 जुलाई से 26 अगस्त तक (31 ट्रिप) मुजफ्फरपुर से 13.20 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 19.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
05271 भागलपुर-मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल 27 जुलाई से 26 अगस्त तक (31 ट्रिप) भागलपुर से 22.15 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 04.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. स्पेशल गाड़ी में दूसरी श्रेणी के साधारण डिब्बे रहेंगे.03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 26 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार (पांच ट्रिप प्रत्येक दिशा से) को दानापुर से 04.50 बजे तथा साहिबगंज से 14.25 बजे खुलेगी. यह स्पेशल गाड़ी मनकट्ठा में अतिरिक्त ठहराव के साथ दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (13235/13236) के समय तथा ठहराव के अनुसार चलेगी.