बेटे को बचाने के क्रम में पिता भी समाये तालाब की गहराई में, दोनों की मौत
बरसी में शामिल होने पहुंचे पिता-पुत्र की तालाब में डूबने से मौतघरवालों पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का रो-रोकर बुरा हालआसनसोल: आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत उत्तर धदका पॉल पाड़ा निवासी पिता-पुत्र दीपक पॉल (41) और दिव्येंदू पॉल (15) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिता-पुत्र […]
बरसी में शामिल होने पहुंचे पिता-पुत्र की तालाब में डूबने से मौत
घरवालों पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का रो-रोकर बुरा हाल
आसनसोल: आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत उत्तर धदका पॉल पाड़ा निवासी पिता-पुत्र दीपक पॉल (41) और दिव्येंदू पॉल (15) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिता-पुत्र के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. दीपक रिश्तेदार के बरसी में शामिल होने यहां परिवार से साथ आये थे. घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है.
घटनाक्रम के अनुसार रविवार को दीपक बड़े बेटे के साथ गांव के ही रिश्तेदार तपन पाल की बरसी में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे थे. सुबह दस बजे श्राद्ध कर्म के मद्देनजर तपन के रिश्तेदारों के साथ दीपक भी तालाब पहुंचे. उनके साथ उनका बेटा दिव्येंदू भी था. श्राद्ध कर्म से जुड़े विधि-विधान हो रहे थे तभी घर जल्दी जाने के चक्कर में दिव्येंदू तालाब में पहले ही नहाने उतर गया. तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण गहरे पानी में वह डूबने लगा. दिव्येंदू को डूबता देख पिता दीपक पाल ने तालाब में छलांग लगा दी.
लेकिन गहराई अधिक होने के कारण बेटे को बचाने के क्रम में पिता-पुत्र दोनों गहरे तालाब में समा गये. सूचना पाकर आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिता-पुत्र के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. सूचना पाकर मेयर परिषद सदस्य सह स्थानीय वार्ड पार्षद श्याम सोरेन घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. श्री सोरेन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीडित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पति-पुत्र की मौत की खबर सुन दिव्येंदू की मां दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. वह रह-रह कर अचेत हो जा रही थी. दादा का रो-रोकर भी बुरा हाल है. दीपक ही घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. बड़ा बेटा जगदीश भी सहयोग करता था. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ ही दिनों पहले तालाब की सफाई और मिट्टी की कटाई की गयी थी. इससे तालाब और गहरा हो गया था. उस पर लगातार कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से तालाब का जलस्तर बढ गया था और तालाब पहले की अपेक्षा कई स्थानों पर अधिक गहरा हो गया था. दिव्येंदू को पूरी तरह तैरना नहीं आता था. स्थानीय ग्रामवासियों ने कहा कि दिव्येंदू कभी-कभार तालाब में दोस्तों के साथ नहाने जाता था. रविवार को भी वह नहाने के लिए तालाब के पानी में उतरा. परंतु हाल ही में तालाब की तलहटी की सफाई और लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ गया है. इसे वह समझ नहीं पाया. नहाने के लिये तालाब में जैसे ही उतरा फिसलते हुए तालाब की गहराई में जाने लगा. उसके पैर नदी की तलहटी की चिकनी मिट्टी में फिसलते गये और खुद को बचाने के लिए वह हाथ पैर मारने लगा. धदका एनसीलाहिडी स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र दिव्येंदू के तालाब में डूब कर मौत होने की खबर जैसे ही उसके सहपाठियों और शिक्षकों को मिली सभी शोकाकुल हो गये. घटना को लेकर पूरे पाल पाड़ा ग्राम में शोक की लहर है.