मेयर जितेंद्र की अध्यक्षता में बनेगी एनयूएचएम कमेटी
आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम मुखोमुखी में सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. मेयर जितेंद्र तिवारी, उपमेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्य ( क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन […]
आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम मुखोमुखी में सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. मेयर जितेंद्र तिवारी, उपमेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्य ( क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय , मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्न्यन) मीर हासीम , मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन सहित बोरो चेयरमैन व पार्षद उपस्थित थे.
पिछले बोर्ड की बैठक में विकासमूलक कार्यों के दिये गये प्रस्तावों का पारित कराया गया. निर्णय हुआ कि वार्डोँ में स्वास्थ्य परिसेवाओं के बेहतर संचालन के लिएमेयर जितेंद्र तिवारी की अगुवाई में मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू को लेकर एनयूएचएम की कमेटी का गठन किया जायेगा. इससे निगम के स्वास्थ्य विभाग की परिसेवाओं में गति आयेगी. मच्छरजनित रोगों से बचाव के तहत प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्य को गति देने, पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी देने की घोषणा हुई.
डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए जंगलों की सफाई, किटनाशकों का छिडकाव की मांग की. चेयरमैन श्री चटर्जी ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक वार्ड में जरूरत के अनुसार पर्याप्त सफाई कर्मी दिये जायेंगे, ब्लिचिंग पावडर, स्प्रे, फॉगिंग मशीन से छिडकाव किया जायेगा. निगम अंतर्गत वार्ड के प्रतीभावान फुटबॉल खिलाडियों को प्रोत्साहित करने और फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वार्ड में 15 फुटबॉल बांटे जायेंगे. बैठक में प्रत्येक वार्ड में 150 विकासमूलक कार्योँ को मंजूरी दी गयी.
जिनमें कल्याणपुर हाउसिंग में जिम का निर्माण, डामरा फुटबॉल ग्राउंड के बाउंड्री वॉल का निर्माण, निगम मुख्यालय में सहायक इंजीनियरों के लिए कक्षों का निर्माण, वार्ड संख्या 78 अंतर्गत बर्नपुर गुरूद्वारा के गेट का निर्माण, रानीगंज के एनएसबी रोड का चौडीकरण, वार्ड संख्या 20 के चंद्रचूड़ मोड के निकट चंद्रचूड गेट का निर्माण आदि कार्य किये जायेंगे.
गारूई नदी की सफाई के तहत जरूरी कार्य किये जायेंगे. बरसात में नदी की सफाई के लिए स्थानों को चिंहित कर सफाइ कार्य किया जायेगा. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि गारूई नदी के किनारे रह रहे लोगों को बाढ़ से राहत देने के लिए नदी की सफाई की जायेगी. परंतु गारूई नदी की सफाई के लिए केंद्र सरकार से जो सहयोग मांगा वह नहीं मिल पा रहा है.
बोरो चेयरमैन शैख शानदार, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन दयाम रॉय, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन समीत माजी, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन बैबी बाउरी, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद, पार्षद रामचंद्र नोनिया, पार्षद श्रवण साव, पार्षद बिनोद यादव, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद कविता यादव, पार्षद आशा शर्मा, आदि उपस्थित थीं.