गर्भ में पल रहे शिशु की मौत, चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का लगा आरोप
दुर्गापुर : पानागढ़ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला के गर्भ में पल रहे नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक को कड़ी सजा दिलाने के लिये मंगलवार को दुर्गापुर महकमा शासक से घटना की शिकायत की.पूर्व बर्दवान के आउषग्राम के अमरपुर ग्राम निवासी दिहाड़ी मजदूर तारक बादयकर ने […]
दुर्गापुर : पानागढ़ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला के गर्भ में पल रहे नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक को कड़ी सजा दिलाने के लिये मंगलवार को दुर्गापुर महकमा शासक से घटना की शिकायत की.पूर्व बर्दवान के आउषग्राम के अमरपुर ग्राम निवासी दिहाड़ी मजदूर तारक बादयकर ने 29 जुलाई को पत्नी टीलू बाद्यकर को प्रसव पीड़ा बढने पर पानागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
डॉक्टर आलम के नेतृत्व में उनकी पत्नी का इलाज चल रहा था. रात में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के बावजूद चिकित्सक ने उसका इलाज शुरू नहीं किया. 30 जुलाई को उसे दुर्गापुर विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया. गंभीर अवस्था में मरीज को दुर्गापुर अस्पताल लाया गया, जहां प्रसव के दौरान महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया. इसके बाद महिला की स्थिति गंभीर हो गयी.
आनन-फानन में महिला को आइसीयू में रेफर किया गया. महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पति तारक ने कहां कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही पेट में बच्चे की मौत हुई है एवं पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक केंद्र में पत्नी को भर्ती करने के बाद कोई भी चिकित्सक देखने तक नहीं आया, पत्नी की पीड़ा बढ़ता देख किसी नर्स ने भी सही तरीके से जांच नहीं की.
रातभर प्रसव पीड़ा होने के कारण रविवार सुबह मरीज को रेफर किया गया. यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सही समय पर इलाज शुरू कर देते तो शिशु को बचाया जा सकता था. देरी हो जाने के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हुई है.
मृत बच्चा सीजर कर निकाला गया. पत्नी की भी हालत नाजुक बनी हुई है. ऐसे चिकित्सक को प्रशासन कड़ी सजा दे ताकि भविष्य में किसी दूसरी महिला के ऐसी घटना न हो.