विमल गुरुंग के घर का सारा सामान हुआ कुर्क
दार्जिलिंग : फरार चल रहे गोजमुमो नेता विमल गुरुंग के पातलेबास स्थित घर में पुलिस ने बुधवार को कुर्की की. इस मौके पर दार्जिलिंग पुलिस समेत सीआइडी के अधिकारी उपस्थित थे. पुलिस घर में रखे सभी सामान को कुर्क करके थाने ले आयी. सरकारी वकील पंकज प्रसाद ने बताया कि पिछले साल पहाड़ पर शुरू […]
दार्जिलिंग : फरार चल रहे गोजमुमो नेता विमल गुरुंग के पातलेबास स्थित घर में पुलिस ने बुधवार को कुर्की की. इस मौके पर दार्जिलिंग पुलिस समेत सीआइडी के अधिकारी उपस्थित थे. पुलिस घर में रखे सभी सामान को कुर्क करके थाने ले आयी. सरकारी वकील पंकज प्रसाद ने बताया कि पिछले साल पहाड़ पर शुरू हुए आंदोलन के दौरान 8 जून को गोरखा रंगमंच भवन के सामने हुई हिंसक घटना में विमल गुरुंग समेत कई मोर्चा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. विमल गुरुंग के अभी तक फरार चलने की वजह से सीआइडी की याचिका पर अदालत ने विमल गुरुंग के घर में कुर्की का आदेश दिया था.
सदर थाना पुलिस के सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11 बजे दार्जिलिंग पुलिस की टीम विमल गुरुंग के घर पहुंची. उस दौरान सीआइडी के अधिकारी भी मौजूद थे. इसके बाद घर का पूरा सामान कुर्क करके थाने लाया गया. सदर थाना पुलिस ने बताया कि 8 जून, 2017 को राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक रखी था.
उस दिन गोरखा रंगमंच भवन के सामने विमल गुरुंग ने विरोध प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों की घोषणा की थी. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. गोरखा रंगमंच भवन से पत्थरबाजी की गयी. इसे काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे. उसी घटना को लेकर पुलिस ने विमल गुरुंग व अन्य मोर्चा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में इस मामले में गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ, पर पुलिस विमल गुरुंग को नहीं पकड़ सकी. इस पर सीआइडी ने अदालत से कुर्की का आदेश हासिल किया.