सिलचर में तृणमूल प्रतिनिधियों को रोके जाने के खिलाफ रानीगंज में सड़क जाम

जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल ने शुक्रवार को असम के सिलचर एयरपोर्ट पर पार्टी प्रतिनिधियों को रोके जाने के प्रतिवाद में रानीगंज-सिउडी मुख्य सड़क (एनएच 60) को आधे घंटे के लिए जाम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. जामुडिया ब्लॉक दो अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी (मुकुल) ने कहा कि एनआरसी की रिपोर्ट आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 4:16 AM
जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल ने शुक्रवार को असम के सिलचर एयरपोर्ट पर पार्टी प्रतिनिधियों को रोके जाने के प्रतिवाद में रानीगंज-सिउडी मुख्य सड़क (एनएच 60) को आधे घंटे के लिए जाम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. जामुडिया ब्लॉक दो अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी (मुकुल) ने कहा कि एनआरसी की रिपोर्ट आने के बाद असम मे हालात का जायजा लेने गये पार्टी प्रतिनिधियों को एयरपोर्ट पर रोका जाना बर्बरतापूर्ण घटना है.
भाजपा के इशारे पर रोका गया. पुलिस ने महिलाओ को रोकते हुए दुर्व्यवहार किया. भाजपा पुलिस की आड़ मे अपने बाहुबल का प्रयोग कर रही है. जामुडिया ब्लॉक दो दो उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राना, जिला परिषद सदस्य तापस चक्रवर्ती, बकुल मंडल, उदिप सिंह, संदीप सिन्हा, मिर जलाल, मंजय चटर्जी, विकास मंडल, बुधन गोराई, लाल्टू काजी, असित मंडल,दिनेश चक्रवर्ती,विश्वनाथ सांगुई, अशोक चटर्जी, संजय महतो, कल्याण घोष, गौतम बाउरी, महिला तृंका ब्लाक अध्यक्ष पोली बागची,शिखा सेनगुप्ता आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version