22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद हो गयी ऐतिहासिक अजुमन घड़ी

बर्दवान. राजबाड़ी की ऐतिहासिक अजुमन घड़ी शुक्रवार से बंद हो गई. नगरवासियों को इसकी आवाज दूर तक सुनाई देती थी. एक साल पहले बर्दवान विकास प्राधिकरण ने इसकी मरम्मत करायी थी. देखभाल के अभाव में वह बंद हो गई. महाराज बिजयचांद महताब ने वर्ष 1912 मे इस घड़ी टावर की स्थापना की थी. अंजुमन कचहरी […]

बर्दवान. राजबाड़ी की ऐतिहासिक अजुमन घड़ी शुक्रवार से बंद हो गई. नगरवासियों को इसकी आवाज दूर तक सुनाई देती थी. एक साल पहले बर्दवान विकास प्राधिकरण ने इसकी मरम्मत करायी थी. देखभाल के अभाव में वह बंद हो गई. महाराज बिजयचांद महताब ने वर्ष 1912 मे इस घड़ी टावर की स्थापना की थी. अंजुमन कचहरी भवन पर यह स्थित है.
ब्रिटिश कंपनी जे डबल बेनहन ने इसका निर्माण किया था. महाराज जमाने मे भी यह घड़ी कई बार खराब हुई. फिलहाल यह भवन राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित है. राजबाड़ी के एक हिस्से मे बर्दवान बिश्वबिद्यालय का प्रशासनिक भवन, बर्दवान उदयचंद महिला कॉलेज, जिला भूमि- सूधार बिभाग के कार्यालय है. बर्दवान नगरपालिका प्रशासन ने इसकी मरम्मत करायी थी. नगरपालिका प्रशासन ने मरम्मत का कामकाज बंद कर दिया. अंत में बर्दवान विकास प्राधिकरण ने इसका पुनरोद्धार किया.
उल्लेखनीय है कि यह घड़ी पर्यटको को भी आकर्षित करती है. स्थानीय व्यवसायियो के अनुसार घड़ी के घंटी हर घंटे बजती थी. बीडीए के चेयरमैन तथा स्थानीय विधायक रविरंजन चटर्जी ने कहा कि इसकी मरम्मत शीघ्र होगी. रौशनी पहले से बेहतर होगी. इसके लिए सामाजिक जागरुकता भी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें