पुलिस ने दुर्गापुर के बंद आवास से चोरी का माल बरामद किया

दुर्गापुर. 21 नंबर वार्ड अंतर्गत चौवन फुट के आनंदपुरी इलाके में स्थानीय लोगों के सहयोग से बंद आवास में रखें चोरी की संपत्ति पुलिस ने बरामद की. इनमें एलसीडी टीवी, सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन तथा कई नये पैंट शर्ट शामिल है. इनकी कीमत लाखों में है. पुलिस ने जांच शुरू की है. आनंदपुरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 4:19 AM
दुर्गापुर. 21 नंबर वार्ड अंतर्गत चौवन फुट के आनंदपुरी इलाके में स्थानीय लोगों के सहयोग से बंद आवास में रखें चोरी की संपत्ति पुलिस ने बरामद की. इनमें एलसीडी टीवी, सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन तथा कई नये पैंट शर्ट शामिल है. इनकी कीमत लाखों में है. पुलिस ने जांच शुरू की है.
आनंदपुरी के नौ नंबर स्थित अंतर्गत तीन नंबर रूम में शांति कुटीर है. मकान मालिक हर नारायण घोष का देहांत एक महीने पहले हो चुका है. उसके दो पुत्र हैं, जो बेंगलुरु एवं गुडगांव में रहते हैं. बड़ा बेटा मां को लेकर बेंगलुरु चला गया. घर की देख-रेख का दायित्व पड़ोसी पवन रुईदास एवं केया चक्रवर्ती को है. गुरुवार को पवन बागान सफाई के लिए गया तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा पाया.
केया चक्रवर्ती जब कमरे में घुसी तो पाया कि टॉवेल फेंका हुआ है तथा पिछला दरवाजा खुला है. इसकी सूचना आनंदपुरी कॉपरेटिव सोसाइटी तथा पुलिस को दी गई. फरीदपुर फ़ाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया.
अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का ताला टूटा था. घर के कोने में एलसीडी टीवी एवं बड़ा बैग रखा हुआ है. उसमें से काफी गहने बरामद हुए.
सोसायटी चेयरमैन पिनाकी निरंजन घोष ने इसकी सूचना बेंगलुरु में रह रहे बड़े बेटे को दी. तो उसने इन सामानों को अपना मानने से इंकार कर दिया. डीसीपी (इस्ट) अभिषेक मोदी ने कहा कि बंद आवास से चोरी का माल बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version