अस्पताल से की चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत
आसनसोल : गोपालनगर धदका निवासी अभिषेक कुमार ने कोर्ट मोड स्थित स्टर्लिंग अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर अपनी नवजात बच्ची मिनाक्षी पांडे के साथ चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत दर्ज करायी. आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय नेता राजू अहलूवालिया ने अस्पताल में जाकर आक्रोश प्रदर्शन किया और चिकित्सों के उपर लापरवाही का आरोप लगाया. श्री कुमार […]
आसनसोल : गोपालनगर धदका निवासी अभिषेक कुमार ने कोर्ट मोड स्थित स्टर्लिंग अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर अपनी नवजात बच्ची मिनाक्षी पांडे के साथ चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत दर्ज करायी. आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय नेता राजू अहलूवालिया ने अस्पताल में जाकर आक्रोश प्रदर्शन किया और चिकित्सों के उपर लापरवाही का आरोप लगाया.
श्री कुमार ने कहा कि अपकार गार्डेन स्थित सेंट्रल नर्सिंग होम में उनकी पत्नी ने 17 जुलाई को बच्ची को जन्म दिया. चिकित्सकों ने बच्ची को अस्वस्थता को लेकर इलाज की बात कही. उसे 26 जुलाई को कोर्ट मोड स्थित स्टर्लिंग अस्पताल में भरती किया गया. इलाज के लिए सीएस ब्लड रिपोर्ट की जांच के लिए रक्त के नमूने निकटवर्ती डायग्नोस्टिक सेंटर को भेजे गये.
परंतु आठ दिनों बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली और इलाज में कोई सुधार नहीं हुआ. श्री अहलूवालिया ने कहा कि बच्ची के बेहतर इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल से छूट्टी करा लिया गया है. बच्ची के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि बच्ची को श्वांस संबंधी कारणों से अस्पताल में भरती कराया गया था.
इलाज में लापरवाही की बात को सिरे से नकारते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि बच्ची पूर्णतया स्वस्थ होकर घर गयी है. ब्लड रिपोर्ट दो चरणों में मिलता है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन दोषी नहीं है.
