आसनसोल : टॉप टेन में शामिल होने पर मिलेंगे एक लाख
आर्य समाज के प्रधान जगदीश केडिया ने घोषणा की आगामी पुरस्कार की आसनसोल : आर्य कन्या उच्च विद्यालय (एचएस) में अत्याधुनिक हाई सीसीटीवी कैमरे ऑडियो वीडियो सर्विलेंस प्रणाली का उद्घाटन एडीडीए चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी ने किया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल पैनल का बटन बदाकर सीसीटीवी कैमरे सर्विलांस प्रणाली का शुभारंभ किया. आसनसोल […]
आर्य समाज के प्रधान जगदीश केडिया ने घोषणा की आगामी पुरस्कार की
आसनसोल : आर्य कन्या उच्च विद्यालय (एचएस) में अत्याधुनिक हाई सीसीटीवी कैमरे ऑडियो वीडियो सर्विलेंस प्रणाली का उद्घाटन एडीडीए चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी ने किया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल पैनल का बटन बदाकर सीसीटीवी कैमरे सर्विलांस प्रणाली का शुभारंभ किया.
आसनसोल आर्य समाज के प्रधान सह स्कूल के सचिव जगदीश केडिया ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्य कन्या स्कूल के विभिन्न हिस्सों में 48 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैँ. जरूरत पड़ने पर और भी कैमरे लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इससे स्कूल की हर गतिविधियों पर निगरानी रखने के साथ-साथ गलत कार्य को रोका जा सकेगा. स्टॉफ एवं स्टूडेंटस भी अनुशासित होकर दायित्व का पालन करेंगे. इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा.
पिछले तीन वर्षोँ के आर्य कन्या की छात्राओं के परीक्षा परिणाम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आर्य कन्या के दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के परीक्षा परिणामों में टॉप 20 की सूची में आने वाले आर्य कन्या की छात्राओं को एक लाख रूपये की राशि स्कूल प्रबंधन के स्तर से दी जायेगी. शिक्षण संबंधी ढांचागत व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा संबंधी उन्नत व्यवस्था पूरे बर्दवान के किसी स्कूल में नहीं है. एडीडीए चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि आसनसोल के अभिभावक जानते हैं कि उनके बच्चे को किस स्कूल में भरती करने से उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा. उन्होंने कहा कि आर्य कन्या स्कूल को किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. पिछले कई वर्षों से दसवीं एवं ग्यारहवीं के परीक्षा परिणामों में शत प्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल ने शिल्पांचल के स्कूलों में अपने ख्याती को स्थापित किया है.
स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को उन्होंने सुरष्क्षा के दृष्टीकोण से जरूरी बताया और सराहना की. नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, दयानंद विधालय के टीआइसी मृत्युंजय कुमार सिंह, डीएवी स्कूल के टीआइसी उपेंद्र कुमार सिंह, आर्यकन्या उच्च विद्यालय की टीआइसी उर्मिला ठाकुर, अध्यक्ष नथमल शर्मा, अनिल जालान, राजेश शर्मा, विजय शर्मा, सियाराम अग्रवाल, मनोज केडिया, ओमियो फौजदार, राजद के प्रदेश महासचिव नंद बिहारी यादव, शशि दूबे, दुनिया रॉय आदि उपस्थित थे.