व्यापारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आद्रा : नामोपाड़ा में व्यापारी तपन कुमार दास की हत्या तथा पुरूलिया शहर की गौशाला मूर्ति के समक्ष लॉन्ड्री व्यवसायी जितेन रजक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुरूलिया जिला पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार विनोद घोड़ाय की निशानदेही पर असीम मुखर्जी, विशाल चटर्जी तथा सूरज कर्मकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा […]
आद्रा : नामोपाड़ा में व्यापारी तपन कुमार दास की हत्या तथा पुरूलिया शहर की गौशाला मूर्ति के समक्ष लॉन्ड्री व्यवसायी जितेन रजक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुरूलिया जिला पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार विनोद घोड़ाय की निशानदेही पर असीम मुखर्जी, विशाल चटर्जी तथा सूरज कर्मकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि उसने पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड असीम मुखर्जी है.
व्यापारिक शत्रुता के कारण उसने पहले तपन की हत्या की उसके बाद जितेन पर जानलेवा हमला किया. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. हत्या के लिये इस्तेमाल की गयी बंदूक भी बरामद कर ली गयी है. उल्लेखनीय है कि 10 जून को नामोपाड़ा इलाके के व्यवसायी तपन कुमार दास का शव पाया गया था. मौत को एक सड़क हादसे का रूप दिया गया था लेकिन पोस्टमार्टम एवं गहन पुलिसिया जांच में यह जानकारी मिली थी कि उसके शरीर पर गोली के निशान भी थे.