बिजली बोर्ड की जमीन घेराबंदी के खिलाफ नोनिया समाज
सीतारामपुर : नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के राधानगर हटिया के समीप एक बीघा जमीन को राज्य बिजली बोर्ड की घेराबंदी व पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ कमलजीत नोनिया ने पक्ष में संयुक्त नोनिया संघ की बैठक रविवार को नियामतपुर में हुई. संघ के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार नोनिया, धनबाद जिला अध्यक्ष रणबीर चौहान, अमित नोनिया, अनिल […]
सीतारामपुर : नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के राधानगर हटिया के समीप एक बीघा जमीन को राज्य बिजली बोर्ड की घेराबंदी व पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ कमलजीत नोनिया ने पक्ष में संयुक्त नोनिया संघ की बैठक रविवार को नियामतपुर में हुई. संघ के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार नोनिया, धनबाद जिला अध्यक्ष रणबीर चौहान, अमित नोनिया, अनिल आनंद, अंकुर राज चौहान, नरेश चौहान, चंद्रदीप चौहान, श्रवण चौहान, कमलजीत नोनिया, रौनी नोनिया आदि उपस्थित थे.
संघ अध्यक्ष श्री नोनिया ने कहा कि दलित पर पुलिस जुल्म कर रही हैं. उसकी जमीन पर जबरन कब्ज़ा हो रहा है. संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिकायत की जायेगी,उनसे हस्तक्षेप कर पीड़ित को न्याय दिलाने की गुहार की जायेगी. कमलजीत ने कहा कि राधानगर हटिया स्थित उनकी जमीन को राज्य बिजली बोर्ड पुलिस के सहयोग से जबरन घेर रहा हैं. बिजली विभाग के निर्माण के खिलाफ आसनसोल महकमा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. वहां से स्टे ऑर्डर भी मिल गया. पुलिस इसे नहीं मान रही है तथा निर्माण कार्य जारी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त तथा महकमाशासक से भी शिकायत की गई है. कोई परिणाम सामने नहीं आया है. पुलिस अधिकारी तथा स्थानीय नेता धमकियां दे रहे हैं.