असम में दुर्व्यवहार का विरोध, आसनसोल में तृणमूल ने मनाया काला दिवस

आसनसोल : असम में गये तृणमूल सांसदो के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत रविवार को आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक एक तथा ब्लॉक दो तृणमूल के कर्मियों ने काला दिवस मनाया तथा काला बैच पहनकर रैली निकाली. बीएनआर पार्टी कार्यालय में काले बैच के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 12:05 AM
आसनसोल : असम में गये तृणमूल सांसदो के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत रविवार को आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक एक तथा ब्लॉक दो तृणमूल के कर्मियों ने काला दिवस मनाया तथा काला बैच पहनकर रैली निकाली.
बीएनआर पार्टी कार्यालय में काले बैच के साथ सभा का आयोजित हुयी. नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआईसी (रोजगार आदिवासी उन्न्यन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद गुरूदास चटर्जी, पार्षद बबीता दास, पार्षद अल्पना बनर्जी, पार्षद देवाशीष बनर्जी, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद शिखा घटक, पार्षद स्वपन बनर्जी, पार्षद गौतम तिवारी, शंकर चक्रवर्ती, संपा दां, मनोज रजक, उत्पल सिन्हा, भूतनाथ मुर्मू आदि शामिल थे. इसके बाद रैली निकाली गयी.
रैली जिला ग्रंथागार होकर कोर्ट स्थित घड़ी में यूटर्न लेकर वापस बीएनआर पार्टी कार्यालय के समझा जाकर समाप्त हो गयी. एमएमआइसी श्री घटक ने कहा कि असम में 40 लाख लोगो का नाम एनआरसी सूची में डाल दिया गया है. उनको घुसपैठिया करार दिया गया है. टीएमसी के सांसदो के साथ दूर्व्यवहार किया गया. इसके खिलाफ काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
बर्नपुर में भी किया विरोध प्रदर्शन
बर्नपुर. टीएमसी सांसदो के साथ दूर्व्यवहार के खिलाफ राज्यव्यापी काला दिवस के तहत रविवार को आसनसोल सॉउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस ने बारी मैदान से रैली निकाली. रैली आम बगान, रामबांध, पुरानाहाट, रहमतनगर, शांतिनगर, सुभाष पल्ली, हीरापुर थाना रोड, बारी मैदान में आकर समाप्त हो गयी. जिसमें एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद भरत दास, पार्षद विनोद यादव, पार्षद सबरी माजी, पार्षद ममता मंडल, पार्षद संध्या दास, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, आसनसोल सॉउथ ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णनेंदु चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version