चिनाकुड़ी में सड़क मरम्मत दुर्गापूजा से पहले, सड़क किनारे होगी प्रकाश की व्यवस्था, मेला स्थल की भी होगी सफाई
चिनाकुड़ी : सड़क मरम्मत सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए समाजसेवी जयनाथ चौबे के नेतृत्व में चिनाकुड़ी 1 /2 नंबर दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों ने मेयर जितेन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा. श्री तिवारी ने सभी समस्याओं के समाधान दुर्गापूजा से पहले करने का आश्वासन दिया. पूजा कमिटी के देवनाथ यादव, रामाशीष यादव, उपेंद्र पासवान, […]
चिनाकुड़ी : सड़क मरम्मत सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए समाजसेवी जयनाथ चौबे के नेतृत्व में चिनाकुड़ी 1 /2 नंबर दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों ने मेयर जितेन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा. श्री तिवारी ने सभी समस्याओं के समाधान दुर्गापूजा से पहले करने का आश्वासन दिया. पूजा कमिटी के देवनाथ यादव, रामाशीष यादव, उपेंद्र पासवान, रमाकांत राय, रामाधीन प्रसाद आदि शामिल थे.
श्री चौबे ने कहा कि चिनाकुड़ी 1 /2 नंबर एवं तीन नंबर की दुर्गापूजा की कोयलांचल में विशेष पहचान है. इसे बरकरार रखने की कोशिश हमेशा रहती है. इस वर्ष सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. पूजा कमेटियां काफी चिंतित हैं. आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने कुल्टी अंचल में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान शुरू किया है. पाइप बिछाने के कारण सड़क खराब हो गई हैं. मरम्मत के लिए भी निविदा भी जारी हो चुकी है. पूजा से पहले सड़क मरम्मत होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी.
मेयर श्री तिवारी ने तुरंत संबंधित इंजीनियर को बुलाकर दुर्गापूजा के पहले ही सड़क मरम्मत का आदेश दिया. सड़क के किनारे लाइट की भी व्यवस्था तथा चिनाकुड़ी 1 /2 नंबर में पूजा के दौरान लगनेवाले मेला के लिए जमीन की सफाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुल्टी अंचल के लोगों को किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं बशर्ते उन्हें जानकारी मिलनी चाहिए.