कुल्टी में पानी के लिए केंद्र ने दिये 965 करोड़

कुल्टी : कंदवा खिलानधौड़ा स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में कुल्टी प्रखंड दो भाजपा का कर्मी सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ. इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घड़ुई, महासचिव अपूर्व हाजरा, उपाध्यक्ष घनश्याम राम , जिला सदस्य डॉ अजय पोद्दार, विजय खेमानी, बीएमएस नेता गोराचांद चटर्जी, ओबीसी मोर्चा कुल्टी प्रखंड अध्यक्ष दशरथ यादव, महिला मोर्चा सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 12:14 AM
कुल्टी : कंदवा खिलानधौड़ा स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में कुल्टी प्रखंड दो भाजपा का कर्मी सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ. इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घड़ुई, महासचिव अपूर्व हाजरा, उपाध्यक्ष घनश्याम राम , जिला सदस्य डॉ अजय पोद्दार, विजय खेमानी, बीएमएस नेता गोराचांद चटर्जी, ओबीसी मोर्चा कुल्टी प्रखंड अध्यक्ष दशरथ यादव, महिला मोर्चा सचिव सुधा झा आदि शामिल थे.
जिला अध्यक्ष श्री घड़ुई ने कहा कि सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई. कुल्टी प्रखंड दो पार्टी कमेटी में फेरबदल किया गया. उपाध्यक्ष ललन मेहरा, संयुक्त महामंत्री राजेश सिन्हा, शुभकांत बनर्जीं, संयुक्त उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, अरूप मंडल तथा देबाशीष मांजी बनाये गये. उन्होंने कहा कि एक समय में इस्कों एशिया का पहला लौह इस्पात संयंत्र था.
इस समय बदहाली का शिकार है. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय को इसकी जानकारी देकर सेल ग्रोथ वर्क्स के विकास की पहल की जायेगी.
उन्होंने कहा कि कुल्टी स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के मुद्दे पर वे श्री सुप्रिय से बात करेंगे. उन्होंने दावा किया कि श्री सुप्रिय की पहल पर ही आसनसोल स्टेशन पर हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने कुल्टी तथा आसपास के इलाके में जल समस्या निदान के लिए सांसद की पहल पर आसनसोल नगर निगम को 965 करोड़ रुपये की राशि दी है. इसी राशि से जल सप्लाई के लिए पाइप बिछ रहा है.
उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव को देखते हुए कर्मियों को बूथ स्तरीय कमेटी को मजबूत करने को कहा गया है. उसके बाद विधानसभा तथा नगर निगम चुनाव होने हैं. सबमें पार्टी जीत दर्ज करेगी.

Next Article

Exit mobile version