शकील हत्याकांड में दो और गिरफ्तार, रिमांड
आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के शेरतालाब के निवासी मोहम्मद शकीलकी हत्या के मामले में आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने फरार दो आरोपी मोहम्मद इम्तियाज आलम तथा मोहम्मद आबिद उर्फ हीरा को गिरफ्तार किया. उन्हें रविवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने हत्या में व्यवहृत हथियारों की बरामदगी तथा मामले की […]
आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के शेरतालाब के निवासी मोहम्मद शकीलकी हत्या के मामले में आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने फरार दो आरोपी मोहम्मद इम्तियाज आलम तथा मोहम्मद आबिद उर्फ हीरा को गिरफ्तार किया. उन्हें रविवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने हत्या में व्यवहृत हथियारों की बरामदगी तथा मामले की जांच के लिए नौ दिनों की पुलिस रिमांड की मांग महकमा कोर्ट से की.
एसीजेएम कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी सात दिन की रिमांड मंजूर कर दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. ज्ञात हो कि इस मामले पर मृतक शकील के भाई मोहम्मद इम्तियाज ने सोनू, हसीना सहित अन्य चार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया था कि बीते छह जुलाई को शकील और अभियुक्तों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था.
कुछ आरोपी हथियार लेकर उसके घर पर आकर उससे कहने लगे कि उन दोनों के बीच जो भी विवाद है उसे वह यहीं खत्म कर दे अन्यथा परिणाम बुरा होगा. दो आरोपी मृतक के साला सोनू व पत्नी हसीना की गिरफ्तारी हो चुकी है.