आसनसोल : स्टेशन प्रबंधक हत्या के आरोप में गिरफ्तार
चौथी बीवी लुबना साहिन की हत्या ट्रेन से फेंक कर करने का आरोप चन्द्रपुरा जीआरपी ने पेश किया धनबाद जिला कोर्ट में, भेजे गये जेल पहली पत्नी से लिया तलाक, दूसरी, तीसरी की हुई है संदिग्ध मौत पहले चौथी शादी के लिए दहेज में बड़ी राशि लेने का आरोप, तंत्र-मंत्र में विश्वास आसनसोल : चंद्रपुरा […]
- चौथी बीवी लुबना साहिन की हत्या ट्रेन से फेंक कर करने का आरोप
- चन्द्रपुरा जीआरपी ने पेश किया धनबाद जिला कोर्ट में, भेजे गये जेल
- पहली पत्नी से लिया तलाक, दूसरी, तीसरी की हुई है संदिग्ध मौत पहले
- चौथी शादी के लिए दहेज में बड़ी राशि लेने का आरोप, तंत्र-मंत्र में विश्वास
आसनसोल : चंद्रपुरा सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) ने लुबना साहिन की हत्या के आरोप में आसनसोल के स्टेशन प्रबंधक आफताब अली को गिरफ्तार कर रविवार को धनबाद जेल भेज दिया़ अपनी पत्नी की हत्या मामले में वे कई दिनों से फरार चल रहे थे़ सनद रहे कि चार मई को चंद्रपुरा स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर पूरब चंद्रपुरा-दुगदा रेल लाईन किनारे लुबना साहिन का शव जीआरपी ने बरामद किया था.
जीआरपी के अनुसार घटना के दिन आरोपी अली अपनी चौथी बीबी लुबना साहिन को धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से लेकर रांची जा रहे थे़ घटना के बाद उन्होंने चंद्रपुरा जीआरपी को जानकारी देते हुए बताया था कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और चलती ट्रेन से वह गिर गयी है़ बाद में लुबना के भाई मोहम्मद शमीम ने दहेज के लिए साजिश के तहत ट्रेन से धक्का देकर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़
जीआरपी के थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि हत्या मामले में पुलिसिया अनुसंधान के बाद उसे गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया गया है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका का मायके चुनार (उत्तर प्रदेश) में था़ करीब चार साल पहले उसकी शादी आफताब से हुई थी और उससे कोई बच्चा नहीं है़ पुलिस के अनुसार आफताब ने कुल चार शादियां की है़
पहली पत्नी आसनसोल में नर्स है और शादी के कुछ दिन बाद हीं उससे तलाक ले लिया़ इसके बाद आफताब ने दूसरी शादी टाटा में एक दर्जी की बेटी से तथा तीसरी शादी बनारस की एक लड़की से की़ दोनों बीबीयों की भी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी़ सूत्रों ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने शादी के एवज में लुबना के परिवार से मोटी रकम दहेज के रूप में ली थी़ सवा लाख उसके खाते में डाला गया था जबकि दो लाख नकद दिया गया था़ बताया जाता है कि स्टेशन प्रबंधन तंत्र मंत्र पर भी विश्वास करता है़