टीवी मैकेनिक को आयकर नोटिस, 5.74 करोड़ रुपये बैंक अकाउंट से निकालने का आरोप
कोलकाता : एक टीवी मैकेनिक, जो टीवी रिपेयर शॉप में काम करके रोजाना 250 रुपये कमाता है, को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. विभाग के मुताबिक, टीवी मैकेनिक ने अपने बैंक अकाउंट से 574 लाख यानी 5.74 करोड़ रुपये का लेन-देन किया था. इस मामले में आयकर विभाग ने नोटिस भेजते हुए उससे स्पष्टीकरण […]
कोलकाता : एक टीवी मैकेनिक, जो टीवी रिपेयर शॉप में काम करके रोजाना 250 रुपये कमाता है, को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. विभाग के मुताबिक, टीवी मैकेनिक ने अपने बैंक अकाउंट से 574 लाख यानी 5.74 करोड़ रुपये का लेन-देन किया था. इस मामले में आयकर विभाग ने नोटिस भेजते हुए उससे स्पष्टीकरण मांगा है.
आयकर का नोटिस मिलने के बाद कोलकाता के स्लम इलाके किंबर स्ट्रीट में रहने वाले 42 वर्षीय बिरजू रजाक के सामने बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है. उसे आयकर ने शुक्रवार को इस मामले में समन किया था.
आयकर विभाग के समन में बिरजू को चौरंगी स्थित आइटी ऑफिस में पांच दिनों के भीतर पेश होने को कहा गया है. बिरजू ने बताया : आयकर के समन में मुझसे उस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिससे मेरा कोई लेना-देना ही नहीं है. इसमें कहा गया है कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उसके द्वारा कुछ अमांउट का लेन-देन किया गया था. 5.74 करोड़ रुपये का यह लेन-देन 27 मई 2011 से 2 सितंबर 2011 के बीच आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट के द्वारा हुआ था.
मुझे इस कंपनी के बारे में कुछ पता नहीं है और ना ही मेरा आइसीआइसीआइ बैंक में कोई अकाउंट है. जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और डरा हुआ हूं. बिरजू ने बताया कि इस पत्र के बाद से उसके परिवार में एक तरह का तनाव पसर गया है, हर कोई इस मामले को लेकर डरा हुआ है और परेशान है. उसने बताया कि उसकी मां जो पहले घर-घर जाकर काम करती थी, वह भी काफी हैरान और डरी हुई हैं.
समन में यह भी कहा गया है कि अगर बिरजू समय रहते अधिकारियों के सामने उपस्थिति दर्ज नहीं करता है या फिर इस मामले में जरूरी जानकारी मुहैया कराने में असमर्थ रहता है तो उसे इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 272ए(1) के तहत जुर्माना देना पड़ेगा. बिरजू इस मामले को लेकर काफी परेशान है. उसका कहना है : मैं टीवी मैकेनिक हूं और रोज के 250 रुपये कमाता हूं. मुझे कहा फाइनेंशियल स्टेटमेंट जमा करना है, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा और जिस बैंक में मेरा अकाउंट ही नहीं है, वहां की जानकारी मैं कैसे लाऊं.