Advertisement
बारिश से सुरावती नदी का जलस्तर बढ़ा, स्वास्थ्य केंद्र जलमग्न
पानागढ : वीरभूम जिले में देर रात लगातार बारिश के कारण जिले के मुरारई थाना अंतर्गत सुरावती नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गये हैं. ऐसे में मुरारई-राजग्राम सड़क जलमग्न होने से वाहनों का आवागमन बाधित होने लगा. आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं से लेकर ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ […]
पानागढ : वीरभूम जिले में देर रात लगातार बारिश के कारण जिले के मुरारई थाना अंतर्गत सुरावती नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गये हैं. ऐसे में मुरारई-राजग्राम सड़क जलमग्न होने से वाहनों का आवागमन बाधित होने लगा. आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं से लेकर ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी ओर, जिले के ही नलहाटी थाना के करमजी उपस्वास्थ्य केंद्र में लगातार बारिश के कारण स्वास्थ्य केंद्र जलमग्न हो गया. ऐसे में मरीजों तथा आने वाले रोगियों के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य परिसेवा भी प्रभावित हो रही है. बेहाल अवस्था होने के कारण बारिश का पानी समुचित स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न कमरों में भर गया है.
निकासी व्यवस्था उपयुक्त नहीं होने के कारण उक्त समस्या उत्पन्न हुई है. मामले को लेकर प्रबंधन को सूचित किया गया है. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है. स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों में भी घटना को लेकर रोष है. ग्रामीणों में विभाग की उदासीनता को लेकर सख्त नाराजगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement