Loading election data...

अंडर ग्राउंड कोलियरियों को बंद करने की हो रही साजिश

जामुड़िया : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में निकली एटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा की पदयात्रा बुधवार को सातग्राम एरिया पहुंची. यहां लालबांग्ला से शुरू होकर पदयात्रा मॉडर्न सातग्राम, जेकेनगर, चपुई, रोटीबाटी, सातग्राम एरिया कार्यालय की परिक्रमा करते हुये सातग्राम इंच लाइन तक गयी. इस दौरान संगठन के महासचिव आरसी सिंह, कोलियरी मजदूर सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 12:28 AM
जामुड़िया : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में निकली एटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा की पदयात्रा बुधवार को सातग्राम एरिया पहुंची. यहां लालबांग्ला से शुरू होकर पदयात्रा मॉडर्न सातग्राम, जेकेनगर, चपुई, रोटीबाटी, सातग्राम एरिया कार्यालय की परिक्रमा करते हुये सातग्राम इंच लाइन तक गयी.
इस दौरान संगठन के महासचिव आरसी सिंह, कोलियरी मजदूर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल शरण ओझा, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव राजूराम, सचिव मंडली के सदस्य मनोज सिंह, अमर सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमर बाउरी, सत्येंद्र सिंह, रामनाथ पासी, आलमगीर मियां आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
संगठन के महासचिव श्री सिंह ने कहा कि पदयात्रा श्रमिक हित में निकाली गयी है. केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के कारण अंडर ग्राउंड कोलियरियों को बंद करने की साजिश रची जा रही है. कमर्शियल माइनिंग के तहत इन्हें निजी हाथों में दिया जा रहा है. कोलियरी मजदूर सभा इसका जोरदार विरोध कर रही है.
उन्होंने कहा कि ग्रेच्युटी की सीलिंग 20 लाख रूपये की गयी है, इसे 2016 से ही लागू करना होगा. ठेका श्रमिकों को स्थायी करने के साथ-साथ उन्हें न्यूनतम मजदूरी के रूप में 18 हजार रूपये प्रदान करना होगा. श्री सिंह ने बताया कि श्रमिकों की पेंशन की गारंटी करनी होगी. ग्रामीणों के लिये पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी. उल्लेखनीय है कि तीन अगस्त से शुरू पदयात्रा 13 को इसीएल मुख्यालय पहुंचेगी. संगठन वहां जोरदार आंदोलन करेगा. पांच सूत्री मांगों से संबद्ध ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version