फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग, वारिया स्टेशन के बाहर प्रदर्शन

दुर्गापुर : आसनसोल रेल मंडल के अधीन वारिया स्टेशन के समीप बुधवार को फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर वारिया सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया एवं रेल प्रबंधन से मामले में सकारात्मक पहल करने की अपील की. प्रदर्शन के बाद लोगों ने मांगों का ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 12:46 AM
दुर्गापुर : आसनसोल रेल मंडल के अधीन वारिया स्टेशन के समीप बुधवार को फुट ओवरब्रिज की मांग को लेकर वारिया सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया एवं रेल प्रबंधन से मामले में सकारात्मक पहल करने की अपील की. प्रदर्शन के बाद लोगों ने मांगों का ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपा.
विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर रेलवे पुलिस एवं राज्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. सूचना पाकर रेल मंडल के कई अधिकारियों समेत विधायक विश्वनाथ पाडियाल घटनास्थल पर पहुंचे एवं प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया. बस्ती जन कल्याण समिति के अलावा दुर्गापुर नगर निगम के पांच नंबर बोरो चेयरमैन लोकनाथ दास भी उपस्थित थे.
वारिया स्टेशन के दक्षिण, उत्तर दिशा में दर्जनों बस्तियां बसी हुई हैं. मुख्य तौर पर दामोदर किनारे बसा मानाग्राम, मुंगेर झोपड़ी, लोहा झोपड़ी, कोयला डिपो, स्टेशन झोपड़ी, खालसा झोपड़ी, मुंडा झोपड़ी में रहने वालों की संख्या करीब सात हजार है. बस्तियों में रहने वाले परिवार के बच्चे स्कूलों एवं कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए वारिया स्टेशन से रेल के जरिए अंडाल, पानागढ़, आसनसोल व कुमारडिही आना-जाना करते हैं.
फुट ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी रेल लाइन पार कर प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ता है. डेढ़ वर्ष पहले बस्ती के लोगों ने फुट ओवर ब्रिज निर्माण का आवेदन आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम से किया था. लेकिन मामले में अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई. शिक्षक सुदामा सिंह यादव, पवन चौधरी, हीरा साव, सुखदेव मंडल, मन्नू चौधरी ने बताया कि आवेदन करने के बाद डीआरएम कार्यालय से भेजे गये जवाब पत्र में वारिया संलग्न बस्ती के लोगों को अवैध कब्जाधारी के तौर पर इंगित किया गया था.
डीआरएम कार्यालय के जवाबी पत्र से बस्ती के लोग हताश हुये हैं क्योंकि इन बस्तियों में रहने वाले सभी लोग भारतीय नागरिक हैं. राज्य सरकार ने जमीन का पट्टा उपलब्ध कराया था. उनके पास राशन कार्ड, वोटर कार्ड, निगम के पानी, बिजली बिल के कागजात मौजूद है. ऐसे में फुट ओवरब्रिज की मांग करना उनके अधिकार में शामिल है.
विषय को लेकर आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर, संसद व मंत्री बाबुल सुप्रियो को लिखित पत्र देकर कारवाई करने की मांग की गई है. लेकिन अब तक लोगों की मांग पूरी नहीं की गयी. फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर रेललाइन पार कर रहे हैं. स्कूली बच्चे भी डरकर रेललाइन पार कर रहे हैं.
तीन वर्ष पूर्व एक स्कूली बच्चे की मौत रेलवे लाइन पार करने के दौरान हो गयी थी. फूट ओवरब्रिज का जल्द निर्माण नहीं किया गया तो अगली बार बृहद आंदोलन के साथ ही रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. मौके पर दिलीप मंडल, उमाकांत चौधरी, साधन चौधरी, पवन चौधरी, रंजीत चौधरी, मनोज साव, हीरा साव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version