रिजल्ट के लिए बीसीए छात्रों का प्रदर्शन

आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित कॉलेजों के बीसीए के तृतीय वर्ष के स्टूडेंटसों ने परीक्षा परिणाम जारी करने और अंकपत्र दिये जाने की मांग के समर्थन में यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रवेश गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटसों ने परीक्षा परिणाम की मांग पर उप परीक्षा नियंत्रक डॉ निखिलेश बारीक से मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 12:53 AM
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित कॉलेजों के बीसीए के तृतीय वर्ष के स्टूडेंटसों ने परीक्षा परिणाम जारी करने और अंकपत्र दिये जाने की मांग के समर्थन में यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रवेश गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटसों ने परीक्षा परिणाम की मांग पर उप परीक्षा नियंत्रक डॉ निखिलेश बारीक से मुलाकात कर सहयोग का आग्रह किया.
परंतु सकारात्मक सहयोग न मिलता देख प्रदर्शनकारी स्टूडेंटसों ने टीएमसीपी के आदर्श शर्मा, शिलादित्य रॉय के साथ परीक्षा नियंत्रक सलिल कुमार दास से मुलाकात की. परीक्षा नियंत्रक श्री दास ने कहा कि बुधवार की संध्या तक बीसीए के परीक्षा परिणाम सभी कॉलेजों को मेल कर दिया जायेगा. गुरूवार तक अंक पत्र की कॉपी कॉलेजों को भेजी जायेगी.
समय पर परीक्षा परिणाम जारी न करने के कारणों पर उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार किया. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटसों ने कहा कि उनकी बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा मई 2018 में समाप्त हो गयी थी. नियमत: अब तक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाना चाहिए था. परंतु यूनिवर्सिटी स्तर से परीक्षा परिणाम जारी न करने को लेकर उन्हें एमसीए और इंट्रास परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन के अवसर नहीं मिल पायेंगे.
परिणामस्वरूप हजारों स्टूडेंटस का एक वर्ष बर्बाद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जोएंट इंट्रांस फॉर कंप्यूटर एप्पलिकेशन के काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऑनलइन रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सारे ब्योरों के साथ विषयों में पाये गये अंक और अंकों के प्रतिशत का ब्यौरा भी भरा जाना होता है. परंतु परीक्षा परिणाम घोषित न किये जाने से स्टूडेंटस रजिस्ट्रेशन करवाने में असमर्थ हैं.
टीएमसीपी के श्री शर्मा एवं श्री रॉय ने कहा कि एमसीए एवं जोएंट इंट्रांस में रजिस्ट्रेशन एवं काउंसिलिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन के दौरान अंक और अंकों का प्रतिशत, कुल प्राप्त अंक आदि ब्योरे भरे जाते हैं. परंतु बीसीए के परीक्षा परिणाम घोषित न किये जाने से हजारों स्टूडेंटस काएक वर्ष बर्बाद हो जाता. उन्होंने कहा कि टीएमसीपी यूनियन के पहल पर परीक्षा नियंत्रक ने आज संध्या तक परीक्षा परिणाम घोषित कर कॉलेजों को मेल से भेजने और दो दिनों के अंदर अंक पत्र कॉलेजों में भेजने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद प्रदर्शनकारी स्टूडेंटस ने प्रदर्शन समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version