हाईस्कूल में मारपीट के बाद तनाव, 14 तक तीन कक्षाएं सस्पेंड
दुर्गापुर : शहर के बेनाचिती इलाका स्थित भारतीय हिन्दी हाईस्कूल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने 11,12 और कक्षा 9 (ए) को संस्पेंड कर दिया है. इस लेकर स्कूल की ओर नोटिस जारी कर दिया गया है. स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कल्याण गुप्ता ने बताया कि […]
दुर्गापुर : शहर के बेनाचिती इलाका स्थित भारतीय हिन्दी हाईस्कूल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने 11,12 और कक्षा 9 (ए) को संस्पेंड कर दिया है. इस लेकर स्कूल की ओर नोटिस जारी कर दिया गया है. स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कल्याण गुप्ता ने बताया कि स्कूल में मारपीट की यह घटना काफी निंदनीय है.
इस प्रकार की घटना से स्कूल की साख खराब होती है. इस घटना के बाद प्रबंधन ने बैठक कर घटना में शामिल कक्षाओं को 14 अगस्त तक सस्पेंड रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होने बताया की कमेटी की ओर से पूरी घटना की जांच की जायेगी. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जायेगा. इस घटना के लिये जिम्मेदार सभी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
तनाव के मद्देनजर गुरूवार को स्कूल परिसर के समीप पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है. स्कूल चलने के दौरान स्कूल के बाहर चक्कर कट रहे चार बच्चों को पुलिस ने पकड़ा. लेकिन कुछ बच्चों की बदमाशी के कारण पूरी कक्षा को सस्पेंड करने की बात से अभिभावकों और बच्चो के नाराजगी देखी जा रही है.
गुरूवार को काफी संख्या मे स्कूल आए बच्चे स्कूल की दीवार पर लगी नोटिस पढ़कर मायूस होकर लौटते दिखे. बच्चों का कहना है कि कुछ की गलती की सजा सभी नहीं मिलनी चाहिए. कुछ ही दिन बाद परीक्षा होने वाली है. इस प्रकार से स्कूल बंद होने से काफी दिक्कत उठानी पड़ेगी.
अभिभावकों ने पूरे घटनाक्रम के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि काफी दिनों से स्कूल में कुछ ना कुछ घटनाएं हो रही हैं. लेकिन घटना के बाद भी स्कूल की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस कारण आए दिन स्कूल में घटनाएं हो रही हैं. स्कूल में घट रही घटना से स्कूल की साख पूरी तरह से गिर चुकी है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेदार है.
बच्चों ने लगायी एसडीएम से गुहार
भारतीय हिन्दी हाईस्कूल में मारपीट की घटना के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा सात दिनों के लिए क्लास सस्पेंड करने के विरूद्ध में स्कूल के बच्चे गोलबंद हो गये हैं. बच्चों ने प्रबंधन के इस निर्देश के खिलाफ गुरुवार को स्कूल जाकर प्रबंधन और स्कूल के शिक्षकों के साथ मुलाकात की. परंतु वहां बात बनती न देख बच्चों ने एसडीएम और एडीआई के पास इसकी लिखित शिकायत की.
इस बाबत स्कूल के छात्र अजय मोहाली, आफताब आलम, राहुल यादव ने कहा कि स्कूल के कुछ क्लास सस्पेंड के स्कूल प्रबंधन के निर्देश को लेकर गुरूवार की दोपहर स्कूल गये थे. वहां उनकी एक नहीं सुनी गई. इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन ने पुलिस बुला ली. पुलिस के सामने भी बच्चों ने अपनी अपनी बात रखी. इसके बाद उन्होंने एसडीएम के पास गुहार लगाई. बच्चों ने बताया कि एसडीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का भ्र्रोसा दिया है.