झालदा में मिली विरल प्रजाति की छिपकली
आद्रा : विरल प्रजाति की बहुरूपिया छिपकली शुक्रवार को पुरुलिया जिले के झालदा शहर के आनंद बाजार इलाके में बरामद हुई. स्थानीय लोगों ने उसे प्लास्टिक के जार में बंद कर वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया. वन विभाग के रेंजर अमित विकास पाल ने बताया कि विरल प्रजाति की बहुरूपिया छिपकली घने जंगलों […]
आद्रा : विरल प्रजाति की बहुरूपिया छिपकली शुक्रवार को पुरुलिया जिले के झालदा शहर के आनंद बाजार इलाके में बरामद हुई. स्थानीय लोगों ने उसे प्लास्टिक के जार में बंद कर वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया.
वन विभाग के रेंजर अमित विकास पाल ने बताया कि विरल प्रजाति की बहुरूपिया छिपकली घने जंगलों एवं पहाड़ों में पाई जाती हैं. बारिश के कारण भोजन की तलाश में शहर में पहुंच गई होगी. वह पूरी तरह से स्वस्थ है. इसे माठा के गाने जंगल में छोड़ दिया गया.