नितुरिया : रविवार को पारबेलिया और डिसरगढ़ दामोदर नदी संगम पर हजारों की संख्या में कावरियों की भीड़ उमड़ी. पूरा इलाका बोल बम के नारों से गूंजता गूंजता रहा. कई जगहों पर कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाये गये हैं. दामोदर नदी संगम के पारबेलिया घाट पर रविवार की दोपहर बाद से ही कांवरियों का जत्था उमड़ना शुरू हो गया था.
संध्या तक दामोदर नदी के किनारे श्रद्धालुओं के समागम से भर गये. इस दौरान पारबेलिया बाजार में तृणमूल पंचायत समिति के विजयी सदस्य गिरिकेश भगत ने. , न्यू कॉलोनी में पारबेलिया कावरिया संघ ने शिविर लगाया. नितुरिया के सरबड़ी मोड़, सुभाष मोड़ और गोबाग मोड़ में भी शिविर लगाये गये. रघुनाथपुर में नगरपालिका अध्यक्ष भवेश चटर्जी ने शिविर लगाया.
सभी शिविरों में गाजे-बाजे की विशेष व्यवस्था की गई है. शिव भगवान के गीत तथा भजन बज रहे हैं. कांवरियों कि सुविधा के लिए प्रशासन चौकस रहा. पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई. इसके साथ ही भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दी गयी थी जिससे की कोई दुर्घटना ना घटे.