सेवानिवृत्त कर्मियों ने एचएससीएल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर संलग्न एचएससीएल कॉलोनी मैदान में शनिवार की देर शाम हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड(एचएससीएल) एक्स इंप्लाई वेलफेयर एसोसिएशन ने समारोह का आयोजन किया. कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विश्वनाथ पडियाल, एमआईसी धर्मेंद्र यादव, धृति बनर्जी […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात नगर संलग्न एचएससीएल कॉलोनी मैदान में शनिवार की देर शाम हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड(एचएससीएल) एक्स इंप्लाई वेलफेयर एसोसिएशन ने समारोह का आयोजन किया. कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों सेवानिवृत्त कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे.
मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विश्वनाथ पडियाल, एमआईसी धर्मेंद्र यादव, धृति बनर्जी आदि उपस्थित थे. समारोह के दौरान एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष एके गुप्ता, सचिव एमके झा को नियुक्त किया गया. अतिथियों के हाथों कारगिल युद्ध में लड़ने वाले जवान प्लेन फाइटर प्रजेश बनर्जी को सम्मानित किया गया. इस दौरान अध्यक्ष एके गुप्ता ने एचएससीएल पर भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगाये.
श्री गुप्ता ने कहा कि एचएससीएल कंपनी के अधीन कार्यरत 90 फीसदी श्रमिकों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. 2002 में दबाव देकर कंपनी ने सभी श्रमिकों को वीआरएस के तहत रिटायरमेंट दिलाई थी. पे कमीशन सहित कई तरह की सुविधाओं के एवज मिलने वाली राशि कम्पनी ने अपने अधीन रख ली है. इस कारण कंपनी के घर में श्रमिकों का करोड़ों रूपया बकाया रह गया है. 2002 से अभी तक बकाया राशि की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.
एचएससीएल के क्वार्टरों के आवंटन प्रक्रिया में कंपनी ने भ्रष्टाचार की नीति अपनाई है. कंपनी के लोगों को क्वार्टर न देकर बाहरी लोगों को उचित दामों में क्वार्टर बेचा गया है. कंपनी के सेवानिवृत्त श्रमिकों को कुछ क्वार्टर दिया गया था. लेकिन किराये के तौर पर मोटी रकम वसूल रही है. क्वार्टर देने के पहले श्रमिकों से सिक्योरिटी मनी के तौर पर लाखों रूपया कंपनी ने ले रखी है.
एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्त श्रमिकों की बकाया राशि को लेकर एवं क्वार्टरों को कंपनी के हाथों मुक्त कराने को लेकर कर आंदोलन शुरू किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सचिव एमके झा, सह सचिव अलक सिंह, कोषाध्यक्ष शिवकुमार राना, एसके साहा, बीके तिवारी, आरपी यादव, एएस भगत, आरजे शर्मा आदि उपस्थित थे.