35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर तिरंगे के रंग में रंगा शिल्पांचल का बाजार

Advertisement

दुर्गापुर : स्वतंत्रता दिवस को करीब देखते हुए दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दुकानों पर स्वतंत्रता दिवस के लिए तिरंगे झंडे सजे हैं. बाजार में तिरंगे के कई अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं. झंडे के साथ ही बाजार तिरंगे के रंग में रंगे परिधान, पतंग, […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
दुर्गापुर : स्वतंत्रता दिवस को करीब देखते हुए दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दुकानों पर स्वतंत्रता दिवस के लिए तिरंगे झंडे सजे हैं. बाजार में तिरंगे के कई अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं. झंडे के साथ ही बाजार तिरंगे के रंग में रंगे परिधान, पतंग, छाते, गुब्बारों जैसे कई सामान से पटा हुआ है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. हर कोई आजाद हिंद के इस गौरवमयी शौर्य दिवस को धूमधाम से मनाने को आतुर है. बाजार भी स्वतंत्रता दिवस से पहले रंग बिरंगे रूप में सजा हुआ है.
शहर का परंपरागत बाजार आकर्षक रूप में दिखाई दे रहा है. छोटी तिरंगा पताका से लेकर बड़े झंडे भी दुकानों पर मौजूद हैं. वस्त्रों की दुकानों पर भी तिरंगे व देशभक्तों की तस्वीरवाली टी-शर्ट की खूब खरीदारी हो रही है. शहर के बाजारों में स्वतंत्रता दिवस के सेलिब्रेशन का क्रेज देखते ही बन रहा है. शहर के स्टेशनरी की सभी दुकानों पर तिरंगे झंडे, बैज, रिबन और तिरंगी टोपियां भी सजी हुई हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों में तिरंगे झंडे को लेकर खासा उत्साह है. इसके साथ ही पगड़ी, टोपी, टी-शर्ट, लोअर, साड़ी भी तिरंगे के रंग में रंगी हुई बाजार में नजर आ रही है.
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा हाथ में हो तो देशभक्ति का जज्बा और भी बढ़ जाता है.
यही वजह है कि बाजार में इन दिनों लगभग हर सामान तिरंगे के रंग में लिपटा हुआ है. लोग आजादी की वर्षगांठ मनाने के लिए काफी उत्सुक हैं. बाजारों में जमकर खरीददारी हो रही है. जगह-जगह देश प्रेमियों की भीड़ देखने को मिल रही है, जो तिरंगा और इसके रंग में रंगे अन्य सामान खरीद रहे हैं. अभी से लोग अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम और उसकी स्वाधीनता की खुशियां मना रहे हैं.
शहर के रेस्तरां भी सजे
15 अगस्त के लिए शहर के कुछ रेस्तरां भी सजे हैं. इन रेस्तरां के संचालकों ने विशेष इंतजाम किये हैं. रेस्तरां को गुब्बारों से सजाया जा रहा है. मैन्यू में आइसक्रीम पैक के साथ भोजन थाली की व्यवस्था की जा रही है. 14 अगस्त की रात से लेकर 15 अगस्त तक लोग रेस्तरां में खाने का शौक पूरा करते हैं. आजादी का जश्न मिठाई खाकर भी मनाने की परंपरा है. राष्ट्रीय मिठाई के रूप में जलेबी खाने का आनंद लोग उठाते हैं. इसको लेकर दुकानदार भी जलेबी बेचने की तैयारी कर रहे हैं.
आजादी के रंग में रंगने को लोग बेताब
शहर के बेनाचिती इलाके की दुकानदार सपन दे ने बताया कि सबसे अधिक झंडा, रिस्टबैंड, टोपी और बैच की बिक्री होती है. बाजार में पांच रुपये, 10 रुपये से लेकर सौ रुपये तक के झंडे हैं. इसमें बैलून का तिरंगा बच्चों को सबसे अधिक भा रहा है. इस बार प्लास्टिक वाले झंडे नहीं बिक रहे हैं प्लास्टिक के झंडे नहीं बिकने के कारण कपड़े और कागज के तिरंगे झंडे ज्यादा बिक रहे है.
स्टिकर पांच रुपये से 50 रुपये तक, रिस्ट बैंड 15 रुपये से 40 रुपये, बैच पांच रुपये से 15 रुपये तक का है. इसके अलावा गाड़ियों में लगाने वाले स्टैंड की भी काफी मांग देखी जा रही है. बाजार में यह स्टैंड 25 से 40 रुपये तक बिक रहे हैं. नौजवानों में इसका काफी क्रेज देखा जा रहा है. बच्चे और युवा खुद को आजादी के रंग में रंगने को बेताब रहते हैं. इस बार भी युवाओं का बाजार के प्रति अच्छा खासा रुझान है.
ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में ऑफर्स की है बहार
स्वतंत्रता दिवस को लेकर ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में ऑफर्स की बहार है. बड़े डिस्काउंट दिये जा रहे हैं. इधर, शिक्षण सस्थाओं, पुलिस लाइन और अन्य सरकारी कार्यालयों में पर्व की तैयारियां जोरों पर है.
ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन बाजार सज चुका है. मौके को भुनाने के लिए कंपनियां बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट पेश कर रही हैं. ऐसे मे धड़ाधड़ ऑर्डर दिये जा रहे हैं. इधर शहर के बाजार में तिरंगा, झडों की बिक्री चरम पर है. सबसे ज्यादा खरीदारी स्कूलों द्वारा हो रही है.
स्कूल, संस्थाओ के अलावा लोग भी अपने वाहनों, घरों, शोरूम के लिए सामान लेते हैं. ऑनलाइन शॉपिग साइट्स में आफर्स चल रहे हैं. 15 अगस्त तक कस्टमर्स को कई तरह के डिस्काउट दिये जा रहे हैं. डिस्काउट की ये बयार लोकल मार्केट मे भी बह रही है. आकर्षक आफर्स से बाजार पटा पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels