भाजपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़

बांकुड़ा : खातड़ा थाना अंतर्गत राजापाड़ा स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. कागजात नष्ट कर दिये गये. इलेक्ट्रिक तार काट दिया गया तथा पार्टी का झंडा जला दिया गया. घटना के लिये भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, तृणमूल इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 12:24 AM
बांकुड़ा : खातड़ा थाना अंतर्गत राजापाड़ा स्थित भाजपा के पार्टी कार्यालय में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. कागजात नष्ट कर दिये गये. इलेक्ट्रिक तार काट दिया गया तथा पार्टी का झंडा जला दिया गया. घटना के लिये भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है.
दूसरी तरफ, तृणमूल इसे साजिश करार दे रही है. खातड़ा तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मोहन महतो ने कहा कि तृणमूल हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. आरोप बेबुनियाद है. भाजपा नेता श्यामल सरकार ने कहा कि इस तरह से भाजपा को आगे बढ़ने से नहीं रोका जा सकता है. दूसरी ओर, रविवार दोपहर भाजपा के विष्णुपुर पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुयी.
विष्णुपुर सांगठनिक जिला पार्टी के वाहन में तोड़फोड़ की गयी. भाजपा नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की सभा में भाग लेने गये थे. मौके का फायदा उठाकर तृणमूलियों ने घटना को अंजाम दिया. दूसरी ओर, तृणमूल आरोप को झूठा करार दे रही है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले खातड़ा में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर भी हमला किया गया था. थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी थी. 48 घंटे बीतने से पहले ही पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी.

Next Article

Exit mobile version