14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री बाबुल ने मनाया बेटी का हैपी बर्थडे

आसनसोल : रेलवे ऑफिसर्स क्लब प्रांगण में भारी उधोग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने अपनी बेटी नैना का जन्मदिन शिल्पांचल के विभिन्न संस्थानों एवं स्कूली बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया. श्री सुप्रियो एवं पत्नी रचना ने केक काटा. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने बधाई दी. आसनसोल ब्रेल एकेडमी, सीमा प्रतिबंधी […]

आसनसोल : रेलवे ऑफिसर्स क्लब प्रांगण में भारी उधोग सह लोक उपक्रम राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने अपनी बेटी नैना का जन्मदिन शिल्पांचल के विभिन्न संस्थानों एवं स्कूली बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया. श्री सुप्रियो एवं पत्नी रचना ने केक काटा. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने बधाई दी.
आसनसोल ब्रेल एकेडमी, सीमा प्रतिबंधी स्कूल (आसनसोल), आशा निकेतन, आसनसोल आनंदम एकेडमी के बच्चे शामिल थे. समारोह में उपस्थित सैकड़ों बच्चों ने डांस फ्लोर पर संगीत का आनंद लिया. भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घुरूई, उपाध्यक्ष प्रशांत चक्रवर्ती, जिला सचिव उपासना उपाध्याय, सुधा देवी.
जिला आईटीसेल प्रमुख संतोष वर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद मधुमिता चटर्जी, भाजपा मंडल दो के अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, मंडल तीन के अध्यक्ष बापी साहा, भाजपा जिला लिगल सेल के संयोजक राजेश तिवारी, विवेकानंद भ‍ट्टाचार्या, संतोष सिंह, कुंदन ठाकुर, एके पोद्दार, शंभुनाथ गुप्ता, व्यवसायी सुरेन जालान, मुन्नी सिंह, परिजनों में सुमित्रा बराल, अजय शर्मा, शोभा शर्मा, सुचित्रा पॉल, सनत पॉल, सुदिप्ता धारा आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें