दस रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
बर्नपुर : बर्नपुर बाटा मोड स्थित एले मार्केट में रविवार को पायल पीस फाउंडेशन थाली का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. आरके मिशन के निदेशक आरएम पराग बाबा, बर्नपुर टाउन पूजा मंदिर के पुरोहित तारकेश्वर राय, बर्नपुर जामा मसजिद के इमाम मुफ्ति नईमुद्दीन मिशवाही, शिवस्थान मंदिर (स्टेशन रोड) के पंडित कैलाश चतुर्वेदी, बर्नपुर गुरूद्वारा ग्रंथी दीदीर […]
बर्नपुर : बर्नपुर बाटा मोड स्थित एले मार्केट में रविवार को पायल पीस फाउंडेशन थाली का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. आरके मिशन के निदेशक आरएम पराग बाबा, बर्नपुर टाउन पूजा मंदिर के पुरोहित तारकेश्वर राय, बर्नपुर जामा मसजिद के इमाम मुफ्ति नईमुद्दीन मिशवाही, शिवस्थान मंदिर (स्टेशन रोड) के पंडित कैलाश चतुर्वेदी, बर्नपुर गुरूद्वारा ग्रंथी दीदीर सिंह, संत एंथोनी चर्च (बर्नपुर) फादर राहुल सेक्योरा, जगनाथ मंदिर पुजारी अमेन्द्र पांडा, पायल पीस फाउंडेशन चेयरमैन सैयद इम्तियाज अहमद, एमएमआईसी ( शिक्षा) अंजना शर्मा, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, पार्षद विनोद यादव, पार्षद जफर अली खान, सुजीत सिंह, मुहम्मद जावेद, मुहम्मद आजाद आदि उपस्थित थे.
धर्म गुरूओ ने पायल पीस फाउंडेशन थाली का फीता काटकर उद्घाटन किया. निदेशक श्री बाबा ने पीपीएफ बर्नपुर शाखा के कार्यालय का उद्घाटन किया. चेयरमैन सैयद अहमद ने कहा कि गुडगाव में एक संस्था के चैरीटेबल ट्रस्ट के कार्यो से प्रभावित होकर पीपीएफ थाली को शुरू किया गया है. जिसका मूल्य दस रूपये रखा गया है.
प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच दोपहर का भोजन मिलेगा. प्रतिदिन सुबह सात बजे से आठ बजे तक टोकन दिया जायेगा. एडवांस टोकन दोपहर 12 बजे से तीन दोपहर के भोजन के समय मिलेगा. टोकन के आधार पर प्रतिदिन भोजन बनाया जायेगा. टोकन की संख्या ढ़ाई सौ से एक हजार होने पर भी भोजन की व्यवस्था रहेगी.