भाजपा कर्मी के घर में हमला, पिटाई, तोड़फोड़

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार केटी रोड तरी मोहल्ला निवासी व भाजपा कर्मी मुन्नी सिंह के घर पर रविवार की रात हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की. बर्तन, कपड़े, बिस्तर सामान घर के बाहर फेंक दिये. मुन्नी सिंह और बेटी नेहा सिंह बुरी तरह घायल हो गयी. पति निरंजन सिंह और बेटे हेमंत सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 5:18 AM
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार केटी रोड तरी मोहल्ला निवासी व भाजपा कर्मी मुन्नी सिंह के घर पर रविवार की रात हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की. बर्तन, कपड़े, बिस्तर सामान घर के बाहर फेंक दिये. मुन्नी सिंह और बेटी नेहा सिंह बुरी तरह घायल हो गयी. पति निरंजन सिंह और बेटे हेमंत सिंह की भी पिटाई की गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. मुन्नी सिंह के सर पर कई टांके लगे हैं. नेहा की गंभीर स्थिति है.
सुश्री सिंह ने आसनसोल नॉर्थ थाना में केटी रोड तरी मोहल्ला निवासी दीपक गुप्ता, मिठुन गुप्ता, सुनिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनिल गुप्ता, संजय रॉय, गुड्डू गुप्ता सहित 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि रविवार की रात दीपक गुप्ता के साथ सभी हमलावर लाठी, रड और आग्नेयास्त्र लेकर पहुंचे और घर में तोड़फोड़ की.
केटी रोड निवासी दीपक गुप्ता ने अपने उपर लगे आरोपों को मनगढंत और बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि रविवार की रात आठ बजे केटी रोड के पास मुन्नी सिंह की बेटी नेहा सिंह ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. मुन्नी सिंह ने उसे थप्पड मारा और अपशब्द कहे. इसके विरोध में उन्होंने जहांगीरी मोहल्ली टीओपी में मुन्नी सिंह, बेटी नेहा सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
रात को घर वापस आने पर मुन्नी सिंह, बेटा हेमंत सिंह और उसके दोस्तों ने मेरे घर पर हमला किया, दरवाजा तोड दिया और घर में रखे सामानों को क्षति पहुंचाई. सोमवार को दीपक गुप्ता की मां मनोरमा गुप्ता ने मुन्नी सिंह, निरंजन सिंह, बेटी नेहा सिंह, बेटे हेमंत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, मंडल अध्यक्ष बापी साहा, अखिलेश सिंह, किशोर कुशवाहा ने घायल मुन्नी सिंह के घर का मुआयना किया. स्थानीय पार्षद कविता यादव से कोयरी मोहल्ला स्थित उनके पार्टी कार्यालय में मुलाकात कर घटना से अवगत करा सहयोग का आग्रह किया. पार्षद कविता यादव ने कहा जो कसूरवार है, कानून उसके खिलाफ कार्रवाई करे.

Next Article

Exit mobile version