आसनसोल : औरंगाबाद (बिहार) जिला अंतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के छापरी गांव के निवासी तथा हत्या सहित 20 आपराधिक कांडों के आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ टाइगर को उसके सहयोगी सासाराम जिले के निवासी हरेराम पासवान के साथ बराकर बस स्टैंड के पास पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से नाईन एमएम पिस्टल और पांच राउंड कारतूस बरामद किया गया. एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्र दास ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि टाईगर भाकपा (माओवादी) का कमांडर है.
बराकर में यह लोग क्या करने आये थे? इन्हें यहां किनसे मिलना था? बराकर से यह लोग कहां जाने वाले थे? इनके और भी कोई सहयोगी यहां है कि नहीं ? इस विषय मे पुलिस इनसे जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेगी. हरेराम की आपराधिक पृष्टभूमि खंगाली जा रही है. बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की जायेगी. इनसे सारे राज उगलवाने का प्रयास किया जायेगा. औरंगाबाद पुलिस भी बुधवार तक यहां पहुंच जायेगी और वह अदालत में सोन अरेस्ट की अपील कर सकती है.
एडीसीपी श्री दास ने बताया कि बराकर पीपी के प्रभारी सुदीप्त प्रामाणिक को सूचना मिली थी कि बिहार के दो कुख्यात अपराधी इलाके में प्रवेश कर सकते है. सूचना के आधार पर उन्होंने इलाके में अपना नेटवर्क सक्रिय किया. दोनों ट्रेन से सुबह बराकर स्टेशन पर उतरे थे. बस पकड़ कर कहीं जाने वाले थे. इसी बीच उन्हें पकड़ लिया गया.
पुलिस फांडी में ले जाकर प्रारंभिक पूछताछ में उनलोगों ने अपना पता बताया. जिसके आधार पर वहां की पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि टाईगर 20 कांडों का मुख्य आरोपी है. ओबरा थाना में कांड संख्या 15/2018 मामले में हत्या का आरोपी है. उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी है.