शिल्पांचल में सुरक्षा पुख्ता, आज लहरायेगा तिरंगा शान से
दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में स्वतंत्रता दिवस की तैयारिया युद्धस्तर पर की जा रही है. स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दियाजा रहा है.दूसरी ओर, स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्वक मनाने के लिये सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है. स्वतंत्रता दिवस […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में स्वतंत्रता दिवस की तैयारिया युद्धस्तर पर की जा रही है. स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दियाजा रहा है.दूसरी ओर, स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्वक मनाने के लिये सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है. स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
शहर के सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वाहनों में तलाशी अभियान के साथ-साथ विभिन्न होटललॉज में भी छानबीन चल रही है. प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. खासकर शहर के होटल और गेस्ट हाउस में रहने वाले लोगों के साथ विदेशी नागरिकों पर नजर रखी जा रही है. सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को अपने क्षेत्र के गेस्ट हाउस की नियमित तौर पर जांच करने और उसमें ठहरने वाले लोगों की आईडी की जांच करने के निर्देश दिया गया है.
पिछले दो दिनों से पुलिस इसको लेकर अभियान चलाकर इसकी जांच कर रही है. शहर के मॉल, स्टेशन,बस स्टैंड और प्रमुख बाजारों के आसपास पुलिस चौकस दिख रही है. स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तलाशी अभियान चलाया. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की. जीआरपी ने ट्रेनें खंगाली.