Loading election data...

प्रथम चार माह में उत्पादन में 25 फीसदी वृद्धि

सांकतोड़िया : डिसरगढ़ स्थित फुटबॉल मैदान में ईस्टर्न कोलफील्ड्स के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील कुमार झा ने स्वाधीनता दिवस पर झंडातोलन किया तथा परेड की सलामी ली. तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) जयप्रकाश गुप्ता, वित्त निदेशक संजीव सोनी, सीआईएसएफ कमांडेंट मिथिलेश कुमार, सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्रि राय , निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 5:23 AM
सांकतोड़िया : डिसरगढ़ स्थित फुटबॉल मैदान में ईस्टर्न कोलफील्ड्स के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील कुमार झा ने स्वाधीनता दिवस पर झंडातोलन किया तथा परेड की सलामी ली. तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) जयप्रकाश गुप्ता, वित्त निदेशक संजीव सोनी, सीआईएसएफ कमांडेंट मिथिलेश कुमार, सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्रि राय , निदेशक (योजना व परियोजना) के तकनीकी सचिव बी एन मिश्रा, विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
श्री झा ने कहा कि बिजली सेक्टर में कोयले की बढ़ता मांग को बढ़ते हुए चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 50.5 मिलियन टन कोयले के उत्पादन एवं 51मिलियन टन प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है. चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कंपनी ने जुलाई तक गत वर्ष की अपेक्षा उत्पादन में 25 तथा प्रेषण में 27 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है. इसके बावजूद बिजली कंपनियों को कोयले की कमी हो रही है. कोयला मंत्रालय उत्पादन एवं प्रेषण बढ़ाने के लिए दबाव बना रहा है.
उत्पादन में थोड़ी और तेजी लानी होगी. भूमिगत खदानों से उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीक के मशीनें लगाई जा रही है. झांझरा परियोजना में पावर्ड सपोर्ट लॉगवाल, दो स्टैंडर्ड हाइट कंटिन्यूअस माइनर के साथ-साथ एक लो हाइट कंटिन्यूअस माइनर का भी उपयोग किया गया है. एक महीने के अंदर एक और लो हाइट कंटिन्यूअस माइनर का परिचालन शुरू हो जाने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि राजमहल परियोजना के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण बाधक है,तालझारी तथा बांसडीह ग्रामों के जमीन को पूर्णतः अपने अधिकार में लेना होगा तभी विस्तार हो पायेगा. चितरा और हूर्रा सी परियोजना के दूसरे चरण हेतु पर्यावरण मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू होगा. सोनपुर बाजारी परियोजना को भी प्रतिवर्ष 8 से 12 मिलियन टन उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने को लेकर काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version