19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार महीनों में 105 रेल इंजनों का उत्पादन

चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. श्रीकांत राय (प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक) ने ओवल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कर्मचारी, पर्यवेक्षक, अधिकारी एवं स्टाफ काउंसिल के सदस्य, चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्य आदि उपस्थित थी. श्री राय ने आरपीएफ, आरपीएसएफ, नागरिक सुरक्षा, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और […]

चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. श्रीकांत राय (प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक) ने ओवल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कर्मचारी, पर्यवेक्षक, अधिकारी एवं स्टाफ काउंसिल के सदस्य, चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्य आदि उपस्थित थी.
श्री राय ने आरपीएफ, आरपीएसएफ, नागरिक सुरक्षा, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और चिरेका स्काउट एवं गाइड के सामूहिक दस्ते का निरीक्षण किया. श्री राय ने आजादी में स्वतंत्रकता सेनानियों के प्रयासों को याद किया. चिरेका की उपलब्धियों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में चिरेका ने कुल 350 रेलइंजनों का उत्पादन किया. जुलाई तक 105 रेलइंजनों का उत्पादन किया जा चुका है.
इंजन उत्पादन में यह वृद्धि सराहनीय है. मेक इन इंडिया अभियान के तहत चिरेका ने रेल इंजनों के लिए आवश्यक उपकरणों के स्वदेशीकरण के लिए विभिन्न कार्य-योजना जैसे उच्च गति प्रोसेसर कार्ड व कन्ट्रोल अल्गोरीथम के लिए सी-डैक की सहायता से ओपन कन्ट्रोल वीसीयू प्रणाली एवं सभी कर्षण कन्वर्टरों के लिए सॉफ्टवेयर के मानकीकरण द्वारा विश्वसनीय सुधार को अपनाया है. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.
शिशु विहार, आशा किरण-स्पास्टिक केंद्र, चिरेका महिला कल्याण संगठन की अन्य इकाइयों एवं रेल सुरक्षा बल मैदान में भी तिरंगा फहराया गया. श्री राय तथा वरीय अधिकारियो ने केजी अस्पताल के रोगियों कके बीच फल वितरित किये. चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने फल एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं वितरित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें