सड़क निर्माण का विरोध कर रहे आदिवासियों पर हमला

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत कांकसा सेंटरबांध आदिवासीपाड़ा में खेल के मैदान के बीच से गैर सरकारी कॉलेज द्वारा सड़क बनाने का आदिवासियों ने एकजुट होकर प्रतिवाद किया. आरोप है कि प्रतिवाद के दौरान ही स्थानीय तृणमूल समर्थित अराजक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया. आदिवासियों ने पुलिस तथा ब्लॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 12:21 AM
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत कांकसा सेंटरबांध आदिवासीपाड़ा में खेल के मैदान के बीच से गैर सरकारी कॉलेज द्वारा सड़क बनाने का आदिवासियों ने एकजुट होकर प्रतिवाद किया. आरोप है कि प्रतिवाद के दौरान ही स्थानीय तृणमूल समर्थित अराजक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया. आदिवासियों ने पुलिस तथा ब्लॉक प्रशासन को घटना की जानकारी देते हुये हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
आदिवासी महिला सुमिता हेम्ब्रम ने बताया कि गैर सरकारी कॉलेज का खुद का रास्ता है, बावजूद इसके हमारे बच्चों के खेलने के मैदान के बीच से जबरन रास्ता निकालने का काम किया जा रहा है. प्रतिवाद करने पर दादागिरी करते हुये हम लोगों की पिटाई की गई. सुमिता ने बताया वे लोग यहां 1980 से रह रहे हैं. कॉलेज की स्थापना हुये महज 10 वर्ष ही हुए हैं. ऐसे में जबरन माठ को नष्ट कर रास्ता निकालने का कोई औचित्य नहीं है.
आदिवासियों के आरोप पर कॉलेज के प्रोफेसर सिद्धार्थ दत्त ने कहा कि जबरन रास्ता नहीं बनाया जा रहा है. इसके लिये प्रशासन से आवेदन किया गया था. मंजूरी मिलने पर ही इसका निर्माण हो रहा है. आदिवासियों पर किसने हमला किया, यह उन्हें नहीं पता है.
10 टन अवैध कोयला जब्त किया सीआइएसएफ ने
रूपनारायणपुर. सालानपुर एरिया अंतर्गत गौरांडी कोलियरी के निकट भटास इलाके में छापेमारी कर सीआईएसएफ ने शुक्रवार को 10 टन अवैध कोयला जब्त किया . कोलियरी से निकाला गया यह कोयला भटास में जमा किया गया था. कोयला कोलियरी डिपो में जमा कराया गया.

Next Article

Exit mobile version