बुगी-बुगी में चंदन, संध्या सबको पछाड़ बने चैंपियन

बर्नपुर : शेषनाग मंदिर सोशल वेलफेयर कमेटी (नरिसंहबांध, अंबेडकरनगर) ने श्री श्री शेषनाग पंचमी पूजा पर डांस प्रतियोगिता बूगी-बूगी का आयोजन किया. जिसमें 11 ग्रुप के साथ 30 प्रतिभागियो ने सोलो डांस में हिस्सा लिया. आसनसोल, बराकर, कुल्टी, धनबाद, चिरकुंडा, रानीगंज, कोलकाता आदि शहरों से प्रतिभागी शामिल हुये. जी बंगला शो के फाइनलिस्ट, डांस इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 12:31 AM
बर्नपुर : शेषनाग मंदिर सोशल वेलफेयर कमेटी (नरिसंहबांध, अंबेडकरनगर) ने श्री श्री शेषनाग पंचमी पूजा पर डांस प्रतियोगिता बूगी-बूगी का आयोजन किया. जिसमें 11 ग्रुप के साथ 30 प्रतिभागियो ने सोलो डांस में हिस्सा लिया. आसनसोल, बराकर, कुल्टी, धनबाद, चिरकुंडा, रानीगंज, कोलकाता आदि शहरों से प्रतिभागी शामिल हुये.
जी बंगला शो के फाइनलिस्ट, डांस इंडिया डांस सिक्स मेगा आर्डिशन के फाइनल विजेता तथा फिमेना मिस इंडिया के कोरियोग्राफर अब्दुल सर जज बने. डांस प्रतियोगिता में तीनो ग्रुप के प्रथम तीन विजेताओ को ट्रोफी के साथ नगद राशि दी गयी. जिसमें सोलो प्रतियोगिता में चंदन कुमार राम को आठ हजार रूपये, सोनाक्षी मुखर्जी को छह हजार रूपये, रिमझिम को पांच हजार रूपये, सिनियर ग्रुप डांस प्रतियोगिता में संध्या प्रधान को पाचं हजार रूपये, एनमेटेड बेस को चार हजार रूपये तथा हसन राजा के तीन हजार रूपये तथा अंतिम ग्रुप डांस में जीएमजी जेडी गर्ल्स कृऊ को आठ हजार रूपये, बीई वन होपर को छह हजार रूपये तथा एक्पेरिमेंटल डांस क्रिउ को पांच हजार रूपये प्रदान किये गये.
पूजा कमेटी के प्रधान श्याम लाल हेला, दिलीप हेला, कोषाध्यक्ष नरेश हेला, पिश्चम बंगाल अनुसुचित हेला जातीय महासंध (बर्नपुर शाखा) अध्यक्ष नरेश हेला, उपाध्यक्ष मनोज कुमार हेला, सचिव राजेश हेला, सह सचिव शशि कुमार हेला, कोषाध्यक्ष दिलीप हेला, उप कोषाध्यक्ष राजबब्बर हेला, कृष्णा कुमार, भाईलाल हेला, फूल चंद हेला, सुरेन हेला, बच्चन हेला, शिव शंकर, सूरज हेला आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version